Monday, March 31, 2025

7000 रुपए से कम मिल रहा है प्रीमियम फीचर्स वाला ये स्मार्टफोन, फ्री में होगी होम डिलीवरी

देसी स्मार्टफोन ब्रांड लावा ने बुधवार को एक और सस्ता स्मार्टफोन LAVA Yuva 2 को लॉन्च किया. कंपनी ने इस फोन को 6,999 रुपये में पेश किया है। सस्ते बजट में इस फोन के आने से बाजार में कॉम्पिटिशन और तेज होने के आसार हैं। इस स्मार्टफोन को आज से लावा के खुदरा नेटवर्क पर खरीद सकते हैं।

LAVA Yuva 2 में 13MP डुअल एआई रियर कैमरा और स्क्रीन फ्लैश के साथ 5MP फ्रंट कैमरा है. साथ ही इसमें साइड फिंगरप्रिंट स्कैनर, एनोनिमस ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग और नॉइज़ कैंसिलेशन के लिए डुअल माइक्रोफोन भी मौजूद है। इस फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी है और यह टाइप-सी 10W चार्जर भी मिलता है।मलावा के एक अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हम ग्राहकों को ‘फ्री होम डिलीवरी’ की भी सुविधा देने जा रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन में 64 जीबी स्‍टोरेज के साथ 3 जीबी रैम है। वहीं, यह स्‍मार्टफोन यूनिसॉक टी606 ऑक्टाकोर प्रोसेसर से लैस है। इसमें 3 जीबी की वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी मिल रहा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles