वकील विनीत जिंदल को जान से मारने की मिली धमकी ,पढ़े क्या है पूरा मामला

वकील विनीत जिंदल को जान से मारने की मिली  धमकी ,पढ़े क्या है पूरा मामला
सर्वोच्च न्यायालय के वकील विनीत जिंदल को अज्ञात व्यक्ति ने चिट्ठी भेजकर जान से मारने की धमकी दी है। चिट्ठी में लिखा है कि ‘सिर तन से जुदा होगा’। एडवोकेट जिंदल ने पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने अपने और परिवार की जान को खतरा बताया है।
दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच  में जुट गई है। विनीत ने बीते दिनों हिंदू देवी-देवताओं के अपमान का आरोप लगाते हुए अजमेर दरगाह से जुड़े सरवर चिश्ती के बेटे आदिल चिश्ती के विरुद्ध पुलिस को शिकायत की थी। धमकी भरा पत्र मिलने की जानकारी जिंदल ने मंगलवार रात ट्वीट कर दी। एडवोकेट  जिंदल को पहले भी देश और विदेशी नंबरों से जान से मारने की धमकी मिली है।

 घर में फेंक कर गया चिट्ठी 

वकील जिंदल का आरोप है कि उन्हें पहले भी देश व विदेशी नंबरों से जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है। जिंदल ने बताया कि उनके घर पर CCTV  कैमरा लगा है, लेकिन पत्र फेंकने वाले का चेहरा इस कैमरे में नही आया है। 
Previous articleराजभर सियासी जोकर और नचनिया हैं, ये मुसलमानों के होते कौन हैं: AIMIM नेता मोहम्मद फरहान
Next articleरणवीर पर FIR दर्ज, उर्फी जावेद के फोटोशूट पर लोगों ने उठाए सवाल, अभिनेत्री ने दिया करारा जवाब