जल्द मार्केट में आएगी उड़ने वाली बाइक, हवा में पहुंचने के लिए लेती है 60 सेकंड का वक्त

नई दिल्ली: अब तक आपने कई तरह की माटर बाइक की सवारी का मजा उठाया होगा. लेकिन क्या कभी उड़ने वाली बाइक पर बैठे हैं. आप सोच रहे होंगे कि ऐसा तो सिर्फ फिल्मों में दिखता है. तो आपको बता दें कि फ्रांस की कस्टम ऑटोमोबाइल कंपनी lazareth ने उड़ने वाली मोटरसाइकिल बनाई है, जो आम बाइकों की तरह ही सड़कों पर तो चलती है लेकिन साथ ही हेलिकॉप्टर की तरह हवा में भी उड़ान भर सकेगी. कंपनी ने इसे LMV 496 नाम दिया है, जो काफी हद तक कंपनी की ही LM-847 से प्रेरित है.

इस बाइक की खासियत ये है कि इसे राइड मोड से फ्लाई मोड पर जाने में सिर्फ 60 सेकंड का वक्त लगता है. कंपनी ने हाल ही में इसकी टेस्टिंग की है जिसमें बाइक को सफलता पूर्वक हवा में उड़ा कर दिखाया गया है.

क्या है खासियत

Lazareth की इस हवा में उड़ने वाली बाइक में चार पहिए हैं. कंपनी ने इसमें खासतौर पर मासेराती कार का 5.2 लीटर V8 इंजन लगाया है. Lazareth LMV 496 के सभी पहियों के हब में 96,000rpm जेटकैट जेट टरबाइन लगे हैं. इसमें लगे हाइड्रॉलिक एक्यूएटर्स चारों पहियों को ऊपर की तरफ मोड़ देते हैं. बाइक के चैसी के बीच में भी दो अतिरिक्त जेट लगे हैं, जिससे यह ज्यादा वजन लेकर उड़ सके.

कंपनी ने दावा किया है कि इसे राइडिंग मोड से फ्लाइंग मोड पर जाने में सिर्फ 60 सेकंड का वक्त लगता है. यह बाइक सिर्फ एक बटन दबाते ही गर्म होकर उड़ने के लिए तैयार हो जाती है. कंपनी ने इसे टेस्टिंग के दौरान लगभग 1 मीटर की ऊंचाई तक इसे उड़ा कर दिखाया.

कंपनी के मुताबिक, बाइक का वजन सिर्फ 140 किलोग्राम है, वहीं फ्लाइट मोड पर यह 240 किलो वजन लेकर उड़ सकती है. यह बाइक पॉलिस्टर और कार्बन फाइबर चैसी पर आधारित है और कंपनी इसे दुबई में होने वाले ऑटो शो में पेश करेगी. इस बाइक की कीमत करीब 3.84 करोड़ रुपये हो सकती है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles