Thursday, April 3, 2025

उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर PM मोदी सहित कई नेताओं ने दी बधाई !

नई दिल्ली। हर वर्ष आज के दिन यानी 9 नवंबर को उत्तराखंड के स्थापना दिवस के रुप में मनाया जाता है। देवभूमि उत्तराखंड का अपना अलग इतिहास रहा है। अलग उत्तराखंड की मांग को लेकर कई वर्षों  तक आंदोलन चले, जिसके पश्चात आखिरकार 9 नवंबर वर्ष 2000 को उत्तराखंड को 27वें राज्य के रूप में भारत गणराज्य में शामिल किया गया। इस खास अवसर पर देश के PM नरेंद्र मोदी सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने बधाई दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी ने उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ‘उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर देवभूमि के अपने सभी भाइयों और बहनों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। पिछले पांच वर्षों में प्रदेश ने जो प्रगति की है, उससे मुझे विश्वास है कि यह पूरा दशक उत्तराखंड का ही होने वाला है।’

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ‘नैसर्गिक सौंदर्य, पराक्रम, धर्म और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की पवित्र संगम स्थली देवभूमि उत्तराखंड के स्थापना दिवस की राज्य के सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं। उत्तराखंड ऐसे ही निरंतर विकास व जनकल्याण के नए कीर्तिमान गढ़ता रहे, मैं राज्य की खुशहाली व समृद्धि की कामना करता हूँ।’

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ‘प्राकृतिक सुरम्यता व सुष्मिता से पूरित तथा सनातन संस्कृति के अनेक प्रतीकों को संजोए देवभूमि उत्तराखंड राज्य के स्थापना दिवस की सभी उत्तराखंड वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि यह रमणीय प्रदेश प्रगति-पथ पर निरंतर गति करता रहे।’

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ‘उत्तराखण्ड के स्थापना दिवस पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। वीरता, शौर्य और पराक्रम के लिए विख्यात यह देवभूमि भारत की सैन्य परंपरा का प्रतीक है। यह प्रदेश विकास एवं सुशासन की नई ऊंचाइयों तक पहुँचे, यही ईश्वर से कामना है।’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles