नई दिल्ली। अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2021) कल यानी 14 मई को मनाई जाएगी। हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का बहुत महत्व है। इस दिन सोना खरीदने काफी शुभ माना जाता है। लेकिन क्या आप जानते है कि सोना खरीदने का भी शुभ मुहूर्त होता है।
सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त
- अक्षय तृतीया पूजा का शुभ मुहूर्त- सुबह 5 बजकर 38 मिनट से दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक।
- तृतीया तिथि प्रारम्भ- 14 मई 2021 सुबह 5 बजकर 38 मिनट से
- तृतीया तिथि समाप्त: 15 मई सुबह 7 बजकर 59 मिनट तक।
- सोना खरीदने का मुहूर्त: 14 मई सुबह 5 बजकर 38 मिनट से शुरू होकर 15 मई सुबह 5 बजकर 30 मिनट तक।
आपको बता दें कि मान्यता है कि इस शुभ दिन पर दान-पुण्य करने से इसका फल कई जन्मों तक मिलता है। इस पवित्र दिन दान, स्नान, जप और किसी गरीब को भोजन कराने से पुण्य की प्राप्ति होती है। किसी भी तरह के नए कार्य की शुरुआत, स्वर्ण खरीदने, नए व्यापार या विवाह आदि के लिए अक्षय तृतीया का दिन बहुत शुभ होता है।