Leica Q सीरीज में Leica की एंट्री, जानें कितनी है कीमत

तीन साल पहले लॉन्च हुए Leica Q सीरीज में Leica के आइकॉनिक की एंट्री हुई है. Leica Q की ही तरह नए मॉडल Leica में भी f/1.7 अपर्चर के साथ 28mm Summilux ASPH प्राइम लेंस दिया गया है. Leica Q2 में कुछ अपग्रेड्स भी दिए गए हैं, जिसमें 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट और बड़ा 47.3-मेगापिक्सल फुल फ्रेम सेंसर शामिल है.

इसकी कीमत $4,995 यानि लगभग 3,50,000 रुपये है और इसकी बिक्री US में पहले से ही शुरु हो गई है. कंपनी की दी जानकारी के मुताबिक भारत में इसकी बिक्री अप्रैल के बीच में शुरू हो जाएगी. Leica Q2 का डिजाइन ओरिजनल Leica Q की तरह है, जिसे 2015 में जून में लॉन्च किया गया था. इसका कैमरा डस्ट और वाटर स्प्रे रेसिस्टेंट है. पिछले मॉडल की मुकाबले में इस मॉडल में नया थम्ब रेस्ट और लेदर ट्रिम पर डायमंड पैटर्न भी दिया गया है.

मेजर चेंज की बात की जाए तो Leica Q2 में 47.3-मेगापिक्सल इमेंज सेंसर के साथ आएगा, जो हाई क्वालिटी इमेज के साथ-साथ 30 या 24fps फ्रेम रेट पर 4K वीडियोज की भी रिकॉर्डिंग कर सकेगा. साथ ही ये 120, 60, 30, या 24fps फ्रेम रेट के साथ फुल-HD (1080p) वीडियोज भी रिकॉर्ड कर सकता है. इसके अलावा इसमें स्टीरियो ऑडियो रिकॉर्डिंग के लिए माइक्रोफोन का सेट भी दिया गया है.

Leica Q2, 10 फोटोज पर सेकंड लेने की कैपेसिटी रखता है. इसकी खास बात ये भी है कि इसका ऑटोफोकस सिस्टम सब्जेक्ट में फोकस को 0.15 सेकेंड्स में ही लॉक कर लेता है. इस कैमरे की फोकल लेंथ को 35mm, 50mm और 70mm भी किया जा सकता है. हालांकि बाय डिफॉल्ट इसमें ओरिजनल 28mm फोकल लेंथ का सपोर्ट मिलेगा.

Leica Q2 में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi और ब्लूटूथ LE (लो एनर्जी) का सपोर्ट दिया गया है. साथ ही इसे Leica फोटोज ऐप के साथ भी यूज किया जा सकता है. इससे सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियोज शेयर किए जा सकते हैं. इसकी बैटरी  1,860mAh की है और बैटरी के साथ इसका वजन 734 ग्राम है.

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles