नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेनोवो (Lenovo) अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Lenovo Z6 Pro जल्द लॉन्च करने वाली है जिसमे 100MP का कैमरा दिया गया है। लेनोवो ने फोन की लॉन्चिंग डेट बता दी है। समार्टफोन कंपनी लेनोवो 23 अप्रैल को Lenovo Z6 Pro चीन के एक इवेंट में लॉन्च करेगी। लेनोवो कंपनी इस फोन के साथ कुछ नए फीचर्स भी लॉन्च करेगी। फोन में लेनोवो ‘हाइपर विडियो’ फीचर लॉन्च किया जा सकता है।
चीनी स्मार्टफोन कंपनी लेनोवो के वाइस प्रेज़िडेंट ने वीबो अकाउंट पर लॉन्चिंग डेट बताई है। अगर बात करे प्रोसेसर की तो स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर लगा है ओर साथ ही यह फोन ड्यूल रियर कैमरा सेटअप स लैस है।
Lenovo Z6 Pro डिजाइन
लीक हुई जानकारी के अनुसार इस फोन के बैक में ग्लॉसी फिनिश है और इस फोन का रियर पैनल ग्लास से बना है। फोन के फ्रंट में मौजूद नॉच डिजाइन का अभी तक कोई खुलासा नही हुआ है। इस फोन में वॉल्यूम रॉकर बटन और पावर बटन स्मार्टफोन के दायीं तरफ में दिए गए है। फोन में इयरपीस टॉप बेजल पर होगा।
Lenovo Z6 Pro कैमरा
अगर रिपोर्ट्स की माने तो स्मार्टफोन में 5G कनेक्टिविटी दी गयी है और साथ ही स्मार्टफोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इस स्मार्टफोन में सुपर नाइट व्यू, सुपर स्टेडी शॉर्ट जैसे कई फीचर्स से लैस सिंगल 48 मेगापिक्सल का सेंसर है। लीक हुई जानकारी के अनुसार स्मार्टफोन में हाइपर विजन कैमरा फीचर होगा जो 100 मेगापिक्सल की तस्वीरें ले सकेगा।
Lenovo Z6 Pro कीमत
अगर बात करे कीमत की तो स्मार्टफोन की कीमत भारतीय मुद्रा के अनुसार करीब 31,000 रुपये तक होगी। यह स्मार्टफोन जून महीने से सेल के लिए उपलब्ध होगा।