नई दिल्लीः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) सीबीएसई द्वारा 2021 के कक्षा 10वीं नतीजों को लेकर अटकलें जारी है. सीबीएसई द्वारा 20 जुलाई, 2021 तक नीतेजे घोषित करने की संभावना जताई गई थी लेकिन फिलहाल सीबीएसई से मिली जानकारी के मुताबिक नतीजे घोषित होने की संभावना कम है.
कक्षा 10वीं के आंतरिक मूल्यांकन अंक 30 जून तक बोर्ड को सबमिट किए जा चुके हैं लेकिन कोरोनावायरस के कारण नई प्रक्रिया में ढलने और उस मुताबिक काम करने में बोर्ड के साथ -साथ समस्त स्कूलों को भी वक्त लग रहा है, जिस कारण नतीजों के इंतजार में बैठे छात्रों को थोड़ा और इंतजार करना होगा. हालांकि बोर्ड ने यह साफ किया है कि नतीजों को जल्द ही घोषित किया जाएगा. कब किया जाएगा, ये फिलहाल साफ नही है.
सीबीएसई द्वारा आधिकारिक कक्षा 10 रिजल्ट 2021 (CBSE Class 10 result 2021) बोर्ड की वेबसाइट cbse.nic.in या cbsersults.nic.in पर ऑनलाइन मोड में घोषित किया जाता है, इस वर्ष भी नतीजे ऑनलाइन बोर्ड की वेबसाइट पर चेक किए जा सकते हैं लेकिन रोल नंबर को लेकर चल रहे द्वंद को मिटाना जरूरी है. आम तौर पर बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जानने के लिए छात्र एडमिट कार्ड पर दिए गए रोल नंबर के जरिए नतीजा आसानी से जान लेते हैं लेकिन परीक्षाएं रद्द होने के कारण एडमिट कार्ड और रोल नंबर बोर्ड द्वारा जारी नही किए गए हैं. लिहाज़ा परीक्षार्थी को रोल नंबर प्राप्त करने के लिए अपने संबंधित स्कूल से संपर्क करना होगा.
सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2021 तैयार करने के लिए ईवैल्यूएशन क्राइटेरिया के अंतर्गत टेबुलेशन पॉलिसी के जरिए होगा. सभी स्कूलों को इस पॉलिसी के अनुसार अपने छात्रों के अंकों को बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करने के लिए कहा गया था. इन अंकों में पिछली कक्षाओं के नंबरों के साथ प्री बोर्ड के अंक भी शामिल हैं. इस वर्ष कोरोना महामारी के संकट को देखते हुए सीबीएसई ने अप्रैल माह में 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी थीं. लिहाजा छात्रों का मूल्यांकन नई मार्किंग स्कीम (CBSE New marking scheme) के तहत किया जा रहा है, जिसमें 20 प्रतिशत सीबीएसई की पुरानी मार्किंग स्कीम और बाकी का 80 प्रतिशत नतीजा सीबीएसई की नई मार्किंग स्कीम द्वारा तैयार किया जा रहा है.