लिंगायत मठ (Lingayat Seer) के महंत शिवमूर्ति गुरुगा (Shivamurthy Murugha) को यौन शोषण के आरोप में हिरासत में लिया गया है. स्वामी शिवमूर्ति मुरुगा को POCSO एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है. इसके पूर्व उनके विरुद्ध लुकआउट नोटिस जारी किया गया था. इन सबके बीच संत शिवमूर्ति गुरुगा ने दावा किया है कि उन पर लगे सभी गंभीर आरोप काफी वक्त से चल रहे एक साजिश का हिस्सा है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि वह केस में बाइज्जत बरी होकर आएंगे. उन्होंने कहा कि वह कानून का पालन करने वाले हैं और जांच में पूर्ण सहयोग देंगे.
The chief pontiff of Sri Murugha Mutt, Shivamurthy Murugha Sharanaru, accused of sexually assaulting minors, being taken to police station after which he will be taken for medical test. He is likely to be formally arrested after this procedure. pic.twitter.com/iKsxA0ye59
— ANI (@ANI) September 1, 2022
इससे पूर्व चित्रदुर्ग की एक स्थानीय कोर्ट ने मुरुगा मठ द्वारा संचालित एक हाई स्कूल की लड़कियों के कथित यौन शोषण मामले में मठ के मुखिया महंत शिवमूर्ति मुरुगा शरणारु की अग्रिम जमानत याचिका की सुनवाई शुक्रवार यानी आज तक के लिए रोक दी गई थी. वहीं, वकीलों के एक समूह ने कर्नाटक उच्च न्यायालय की देखरेख में केस की जांच कराये जाने की मांग की है