Tuesday, April 1, 2025

शराब नीति मामला : CBI ने अरविंद केजरीवाल को कोर्ट में किया अरेस्ट

सीबीआई ने दिल्‍ली के मुख्‍यंत्री अरविंद केजरीवाल को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया है. राउज एवेन्‍यू कोर्ट में सुनवाई के दौरान सीबीआई की ओर से पब्लिक प्रॉसिक्यूटर ने कोर्ट से इजाज़त मांगी कि उन्हें केजरीवाल से कुछ देर तक पूछताछ की इजाजत दी जाए, ताकि उसके बाद वो औपचारिक रूप से उनकी गिरफ्तारी कर सकें. सीबीआई की ओर से कहा गया कि केजरीवाल न्यायिक हिरासत में थे. इसलिए हमने केजरीवाल को अब तक गिरफ्तार नहीं किया था.

सीबीआई के वकील ने कहा कि केजरीवाल के वकील के आरोप गलत हैं. खुद आम आदमी पार्टी ने पॉलिसी डॉक्यूमेंट तैयार किए, वही नीति इन्होंने लागू की. ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि हर बार जांच एजेंसी पर आरोप लगाया जाता है और इस परीक्षा को हम पास करते हैं.

सीबीआई ने मंगलवार और बुधवार को अरविंद केजरीवाल से तिहाड़ जेल में जाकर लंबी पूछताछ की थी. सूत्रों की मानें तो दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री से इस दौरान शराब नीति घोटाले से जुड़े सवाल पूछे गए. सीबीआई ने हालांकि, शुरुआत में जब इस मामले में केस दायर किया था, तब अरविंद केजरीवाल को अरोपी नहीं बानाया था. लेकिन बाद ईडी ने केस दर्ज कर अरविंद केजरीवाल को आरोपी बनाया.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles