Wednesday, April 2, 2025

सस्ती हो सकती है दिल्ली में शराब, इतने कम हो जाएंगे दाम

आने वाले दिनों में दिल्ली में शराब की कीमतें कम हो सकती है. दरअसल, दिल्ली सरकार चाहती है कि अन्य सामानों की तरह शराब को भी जीएसटी के दायरे में लाया जाए. दिल्ली विधानसभा में पेश पांचवें वित्त आयोग की रिपोर्ट में शराब को जीएसटी के दायरे में लाने की सिफारिश की गई है. वहीं सरकार ने इसे स्वीकार कर लिया है.

अभी लगता है 20 फीसदी वैट

माना जा रहा है कि दिल्ली में शराब को जीएसटी के 18 फीसदी वाले स्लैब में लाने की तैयारी है. वहीं दिल्ली में अभी शराब की बिक्री पर 20 फीसदी वैट लगया जाता है. जीएसटी काउंसिल लगातार शराब को जीएसटी के दायरे में लाने की वकालत कर रही थी, लेकिन राज्यों की सहमति न मिलने के कारण ये मामला लगातार लटक रहा था. वहीं अब दिल्ली सरकार ने शराब को जीएसटी में लाने की सिफारिशें स्वीकार कर ली हैं.

ये भी पढ़ें: मोदी सरकार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, चीफ आलोक वर्मा को हटाने का फैसला रद्द

इतनी सस्ती हो जाएगी दिल्ली में शराब

मौजूदा समय में दिल्ली में शराब की बिक्री पर 20 फीसदी वैट लगता है, लेकिन माना जा रहा है कि इसे जीएसटी के 18 फीसदी वाले स्लैब में लाया जा सकता है. ऐसे में अगर शराब को जीएसटी के 18 फीसदी वाले स्लैब में लाया जाता है, तो दिल्ली वालों को 2 फीसदी सस्ती शराब मिल सकती है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles