नई दिल्ली: भाजपा राजधानी की सभी सातों सीटों के लिए उम्मीदवारों का फैसला कर चुकी है, औपचारिक घोषणा होना शेष है। आप एवं कांग्रेस के बीच गठबंधन की संभावनाओं के चलते यह घोषणा लटकी हुई है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि 15 अप्रैल के बाद उम्मीदवारों की सूची घोषित होगी। सूत्र यह भी बताते हैं कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व नई दिल्ली लोकसभा, दक्षिणी दिल्ली लोकसभा, वेस्ट दिल्ली एवं चांदनी चौक लोकसभा सीट पर अपनी स्थिति काफी मजबूत मान रहा है।
इन चार में से तीन पर पार्टी मौजूदा सांसदों को ही उतारने का मन बना चुकी है। जानकारों का कहना है कि पार्टी पूर्वी दिल्ली एवं उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट को लेकर पूरी तरह आास्त नहीं है। इन सीटों पर उम्मीदवार बदलने को लेकर काफी गंभीर है। उत्तरी-पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट को लेकर भी पार्टी असमंजस में है। पार्टी इस सीट को लेकर किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है। 15 अप्रैल के बाद ही निर्णय ले सकती है।
उधर, पार्टी के एक वरिष्ठ नेता का कहना है कि उनकी पार्टी का कल्चर रहा है कि नामांकन के आखिरी दिन ही उम्मीदवारों की घोषणा करती है। शीर्ष नेतृत्व ने उत्तरी-पूर्वी दिल्ली लोकसभा से सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी को स्टार प्रचारक के रूप में सभी राज्यों में चुनाव प्रचार के लिए भेजने की योजना तैयार कर चुकी है।
ऐसे में इस बात को बल मिल रहा है कि पार्टी उत्तरी-पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार को लेकर कोई अप्रत्याशित निर्णय ले सकती है। हालांकि प्रदेश नेतृत्व सभी लोकसभा क्षेत्र के लिए तीन-तीन संभावित उम्मीदवारों के नाम केंद्रीय नेतृत्व को भेज चुका है। उस सूची में सातों मौजूदा सांसदों के नाम शामिल हैं।