कर्नाटक लौटेंगे येदियुरप्पा, बाकी बीजेपी विधायक गुड़गांव में ही रहेंगे

कर्नाटक के राजनीतिक गलियारे में लगातार उठापटक जारी है. जहां मंगलवार देर रात दो विधायकों ने कर्नाटक सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया. वहीं बीजेपी का कहना है कि राज्य की गठबंधन (कांग्रेस-जेडीएस) सरकार दो दिन में गिर जाएगी.

UPDATE:

कर्नाटक भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा और वी. सोमन्ना वापस कर्नाटक लौटेंगे. लिंगायत समाज के बड़े संत शिवकुमार स्वामी की तबीयत खराब होने के कारण येदियुरप्पा कर्नाटक लौट रहे हैं. बाकी भाजपा विधायक गुड़गांव में ही रहेंगे.

केसी वेणुगोपाल आज शाम हैदराबाद जाएंगे. इसके बाद कल फिर वो बेंगलुरु लौटेंगे.

कर्नाटक के कांग्रेस विधायक भीमा नायक ने कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल से गेस्ट हाउस जाकर मुलाकात की. दरअसल, भीमा नायक का फोन नहीं लगने के कारण सिसायी गलियारों में इनके भी भाजपा के साथ हाथ मिलाने की खबरें चल रही थीं.

18 जनवरी शुक्रवार को कांग्रेस ने बेंगलुरू में दोपहर 3:30 बजे विधायकों की बैठक बुलाई है. इस बैठक में अपने विधायकों की कांग्रेस गिनती करेगी कि कितने विधायय कांग्रेस के साथ हैं.

सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने ITC होटल के चारो तरफ बैरिकेडिंग की, जिसके बाद विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ता बैरिकेडिंग के सामने ही बैठ गए हैं.

बीजेपी के 104 विधायक ITC होटल में रुके हुए हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं.

लोकसभा में भाजपा सांसद प्रताप सिन्हा ने कहा, ‘येदियुरप्पा को अगले मुख्यमंत्री के रूप में देखना हमारी इच्छा है. 104 सीटें जीतने के बाद हम खामोश कैसे बैठ सकते हैं.’

बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि राज्य में कांग्रेस-जेडीएस सरकार की अंदरूनी कलह के कारण खुद ही गिर जाएगी.

रिजॉर्ट में ठहराए गए विधायकों में कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष बीएस येद्दयुरप्पा, पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार और शोभा करंदलाजे भी शामिल हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस-जीडीएस द्वारा खरीद फरोख्त की आशंका को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने अपने 104 विधायकों को हरियाणा के एक रिजॉर्ट में ठहराया है.

Previous articleक्या इन चुनौतियों से निपटकर दिल्ली में कांग्रेस की कायापलट कर पाएंगी शीला दीक्षित?
Next articleSBI में स्पेशल ऑफिसर कैडर पद पर निकली भर्तियां, जल्द करें अप्लाई