जन्मदिन पर बोली मायावती, लोकसभा में जीत मेरे बर्थडे का तोहफा होगा

बसपा सुप्रीमो मायावती का मंगलवार 15 जनवरी को 63वां जन्मदिन है. हर साल मायावती का जन्मदिन ‘जन कल्याणकारी दिवस’ के तौर पर मनाया जाता है. मायावती का जन्मदिन लखनऊ और दिल्ली दोनों ही जगहों पर मनाया जाएगा.

क्या बोली मायावती:

इस साल मेरा जन्मदिन ऐसे मौके पर मनाया जा रहा है जब लोकसभा चुनाव होने वाले है

मेरा जन्मदिन जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया जाता है

सपा बसपा के लोगो से अपील की गिले शिकवे भूलकर गठबंधन को जिताये, ये ही मेरे जन्मदिन का सबसे बड़ा तोहफा होगा

मेरे जन्मदिन पर कार्यकर्ता अपनी हैसियत के अनुसार चंदा देते हैं, मैं सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करती हूं

किसानों की कर्जमाफी के लिए एक राष्ट्रनीति बनाने की जरूरत

रक्षा सौदों पर कहना है कि खरीद फरोख्त के मामले में विपक्ष को साथ मे लेकर पारदर्शी नीति बनाये जिससे बोफोर्स या राफेल जैसे मामले न उठे और देश का नाम बदनाम न हो

मुसलमानों को भी आर्थिक आधार पर आरक्षण मिले

नौकरी में मुकलमानों का हिस्सा 2.3% रह गया

RSS ने धर्म की राजनीति करने की कोशिश की.

मोदी रैला में किस्म-किस्म के वादे कर रहे हैं.

हमारी पार्टी सवर्ण आरक्षण का स्वागत करती है.

देश की जनता तय करेगी कि अगला पीएम कौन होगा.

BSP-SP के लोग साथ मिलकर काम करें

बीजेपी को हराने कि लिए निजी स्वार्थ को भूला दें.

जुमे की नमाज पर सरकारी तंत्र का इस्तेमाल

बीजेपी ने बजरंग बली को जाति में बांटा

अखिलेश यादव के खिलाफ CBI का गलत इस्तेमाल

BJP-RSS ने धर्म की राजनीति की कोशिश की

बीते चुनाव नतीजों से कांग्रेस को सबक मिला.

कांग्रेस पर मायावती का हमला, कांग्रेस सरकार में कर्ज माफी की तारीख पर सवाल उठ रहे हैं.

कांग्रेस एंड कंपनी को भी सबक सीखने की जरूरत

अब जुमलों की दाल नहीं गलने वाली -मायावती

हमारे गठबंधन से बीजेपी की नींद उड़ी -मायावती

मायावती जन्मदिन के मौके पर बोली, लोकसभा में जीत मेरे बर्थडे का तोहफा होगा.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles