चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग दो दिवसीय भारत दौरा खत्म करने के बाद नेपाल के लिए रवाना हो गए हैं। मोदी और जिनपिंग रिजॉर्ट से होटल जा रहे हैं। यहां दोनों नेता साथ में लंच करेंगे। वहीं दोपहर डेढ़ बजे विदेश सचिव प्रेस कांफ्रेस करेंगे।
Tamil Nadu: Chinese President Xi Jinping departs from Taj Fisherman’s Cove hotel in Kovalam for Chennai. pic.twitter.com/QzsIvpjkSi
— ANI (@ANI) October 12, 2019
थोड़ी देर में प्रधानमंत्री मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग लंच करेंगे।
भारत और चीन के बीच जारी प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत खत्म हो गई है। दोनों नेता ताज फिशरमैन होटल में कलाकृतियों और हथकरघा पर प्रदर्शनी में पहुंचे हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने जिनपिंग को उनकी तस्वीर वाली शॉल तोहफे में दी। वहीं जिनपिंग ने मोदी को उनकी तस्वीर वाली पेटिंग तोहफे में दी।
PM Narendra Modi and Chinese President Xi Jinping at an exhibition on artefacts and handloom at Taj Fisherman’s Cove hotel in Kovalam, Tamil Nadu. https://t.co/b2b8nLb5dg pic.twitter.com/H8EPIBnzDs
— ANI (@ANI) October 12, 2019
PM Narendra Modi and Chinese President Xi Jinping at an exhibition on artefacts and handloom at Taj Fisherman’s Cove hotel in Kovalam, Tamil Nadu. https://t.co/b2b8nLb5dg pic.twitter.com/H8EPIBnzDs
— ANI (@ANI) October 12, 2019
राष्ट्रपति शी जिनपिंग को खास भेंट –
PM Narendra Modi and Chinese President Xi Jinping at an exhibition on artefacts and handloom at Taj Fisherman’s Cove hotel in Kovalam, Tamil Nadu. pic.twitter.com/YQS48oQwi2
— ANI (@ANI) October 12, 2019
प्रधानमंत्री मोदी और शी जिनपिंग के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बात-चीत शुरू हो गई है। इस बैठक में पीएम मोदी के साथ विदेश मंत्री एस. जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी वहां मौजूद हैं। इस वार्ता के बाद दोनों देश अलग-अलग बयान जारी करेंगे।
पीएम मोदी ने कहा कि वुहान स्पिरिट ने हमारे संबंधों को एक नया मोमेंटम और विश्वास दिया था। आज हमारे चेन्नई विजन से दोनों देशों के बीच सहयोग का एक नया दौर शुरू होगा। पीएम ने कहा कि ये सभी हमारी बड़ी उपलब्धियां हैं, इनसे हमें भविष्य में और अधिक प्रयास करने की प्रेरणा मिलती हैं। पीएम ने कहा कि, चेन्नई समिट में अब तक हमारे बीच द्वीपक्षीय और वैश्विक मुद्दों पर महत्वपूर्ण विचार विनिमय हुआ।
Chinese President Xi Jinping: We are really overwhelmed by your hospitality. Me and my colleagues have felt that very strongly. This will be a memorable experience for me and us. https://t.co/i5ZbBUj75r pic.twitter.com/bzSJERHR7y
— ANI (@ANI) October 12, 2019
प्रतिनिधिमंडल की इस बातचीत में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि, ‘भारत में आकर खुश हूं। हम आपके आतिथ्य से अभिभूत हैं। मैंने और मेरे साथियों ने महसूस किया है कि यह हमारे लिए एक यादगार अनुभव होगा। कल प्रधानमंत्री ने जैसा कि आपने कहा था आपने और मैंने द्विपक्षीय रिश्तों पर खुले दिल से बातचीत की।’
Chinese President Xi Jinping: We are really overwhelmed by your hospitality. Me and my colleagues have felt that very strongly. This will be a memorable experience for me and us. https://t.co/i5ZbBUj75r pic.twitter.com/bzSJERHR7y
— ANI (@ANI) October 12, 2019
बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘स्थापना दिवस पर चीन को बधाई। मैं आप सभी का गर्मजोशी से स्वागत करता हूं। चीन और तमिलनाडु के बीच गहरे सांस्कृतिक और व्यापारिक संबंध रहे हैं।। महाबलीपुरम में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पिछले दो हजार सालों के अधिकांश कालखंड में भारत और चीन दुनिया की प्रमुख आर्थिक शक्तियां रही हैं। अब इस शताब्दी में हम फिर से साथ-साथ उस स्थिति को प्राप्त कर रहे हैं।
PM Narendra Modi: The first informal summit between India and China last year in Wuhan led to fresh stability in our relations and gave a fresh momentum. Strategic communication between our two countries has also increased. #Modixijinping pic.twitter.com/8xAG95A1Tb
— ANI (@ANI) October 12, 2019
पीएम मोदी ने चीन से कहा है कि, चीन के साथ मतभेद को झगड़े की वजह नहीं बनने देंगे। वुहान में पिछले साल भारत और चीन के बीच पहली अनौपचारिक शिखर वार्ता से हमारे संबंधों में नई स्थिरता आई और एक नई गति मिली। दोनों पक्षों के बीच रणनीतिक संचार भी बढ़ा है। पीएम ने कहा कि हमने तय किया था कि हम मतभेद को आपसी सहमति से सुलझाएंगे करेंगे और इसे विवाद नहीं बनने देंगे, एक दूसरे की चिंताओं के बारे में संवेदनशील रहेंगे और हमारे संबंध विश्व में शांति और स्थिरता के कारक होंगे।
Kovalam (Tamil Nadu): Delegation level talks begin between Indian and China. PM Narendra Modi, National Security Advisor (NSA) Ajit Doval, External Affairs Minister S. Jaishankar, Foreign Secretary Vijay Gokhale are present. pic.twitter.com/zKGcBC0rV8
— ANI (@ANI) October 12, 2019
नरेंद्र मोदी और शी जिनपिंग के बीच मुलाकात खत्म-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शी जिनपिंग के बीच अनौपचारिक मुलाकात खत्म हो गई है। दोनों नेताओं के बीच लगभग 50 मिनट तक बातचीत हुई। इस दौरान पीएम मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ सिर्फ ट्रांसलेटर ही मौजूद थे। दोनों नेताओं के बीच किन मुद्दों पर बात हुई इसे लेकर दोनों देश अलग-अलग प्रेस रिलीज जारी करेंगे। अब दोनों देशों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत होगी। इसमें भारत की ओर से एनएसए अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर भारत का प्रतिनिधित्व करेंग।
Tamil Nadu: PM Narendra Modi and Chinese President Xi Jinping at Taj Fisherman’s Cove hotel in Kovalam. pic.twitter.com/7aE5nM72Ae
— ANI (@ANI) October 12, 2019
इको-फ्रेंडली रिक्शा से कोव रिजॉर्ट की सैर –
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शी जिनपिंग के बीच बातचीत के बाद दोनों देशों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत होगी। माना जा रहा है कि दोनों देशों के बीच आतंकवाद, व्यापार, वन बेल्ट वन रोड, सीमा विवाद जैसे मुद्दों के बीच बातचीत हो सकती है। इसके बाद पीएम मोदी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के सम्मान में लंच देंगे। बता दें कि चीन के राष्ट्रपति जब अपने होटल से ताज फिशरमैन के कोव रिजॉर्ट जा रहे थे, तो पीएम मोदी उन्हें इको-फ्रेंडली रिक्शा से वहां ले गए। आपको बतादें कि, ताज फिशरमैन कोव होटल में मोदी-जिनपिंग के बीच बातचीत जारी है।
With a magnificent view of the Bay of Bengal, PM @narendramodi and President #XiJinping hold 2nd Informal Summit level talks in #Mamallapuram #ModiXiMeet #ModixijinpingMeet pic.twitter.com/lMeApKP3Kn
— PIB India (@PIB_India) October 12, 2019
Day 2 of the Informal Summit
PM @narendramodi received Chinese President Xi Jinping to resume their conversation. An eco-friendly ride to ‘Machan’ at Taj Fisherman’s Cove for another round of one-on-one meeting followed by delegation-level talks and lunch. #ChennaiConnect pic.twitter.com/4mXC0IE4ev
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) October 12, 2019
दोनों देश अलग-अलग जारी करेंगे बयान –
राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात के बाद भारत और चीन अलग-अलग बयान जारी करेंगे। मोदी-जिनपिंग के बीच वार्ता खत्म हो गई है। दोनों नेताओं के बीच यह बातचीत 55 मिनट तक चली।
महाबलीपुरम पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के महाबलीपुरम पहुंच चुके हैं। महाबलीपुरम में पीएम मोदी तमिलनाडु के परंपरागत पोशाक में नजर आए।
Tamil Nadu: Prime Minister Narendra Modi arrives in Mahabalipuram for the second informal summit with Chinese President Xi Jinping. PM Modi is adorning a veshti (dhoti). pic.twitter.com/vbVqOUfN0A
— ANI (@ANI) October 11, 2019
जिनपिंग के स्वागत में मोदी ने चीनी भाषा में ट्वीट किया-
欢迎来印度,习近平主席! pic.twitter.com/ri0MAs6an8
— Narendra Modi (@narendramodi) October 11, 2019
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग जब चेन्नई के एयरपोर्ट पर उतरे तो तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई. पलानीस्वामी, उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने उनका जोरदार स्वागत किया। यहां से शी जिनपिंग होटल जाएंगे, इसके बाद शाम को वह सीधे महाबलीपुरम पहुंचेंगे, जहां पर वह पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे।
Tamil Nadu: Chinese President Xi Jinping arrives in Chennai, received by Governor Banwarilal Purohit. The second informal summit between Prime Minister Narendra Modi and President Xi will begin in Mahabalipuram today. pic.twitter.com/rkhJ8ISy6E
— ANI (@ANI) October 11, 2019
चेन्नई पहुंचे शी जिनपिंग –
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग चेन्नई पहुंच गए हैं। शी जिनपिंग 2 दिनों के लिए भारत दौरे पर हैं। चेन्नई से शी जिनपिंग महाबलीपुरम जाएंगे।नरेंद्र मोदी शी जिनपिंग के स्वागत के लिए महाबलीपुरम में मौजूद हैं।
Tamil Nadu: Chinese President Xi Jinping arrives in Chennai. The second informal summit between Prime Minister Narendra Modi and President Xi will begin in Mahabalipuram today. pic.twitter.com/s17EDZxUqr
— ANI (@ANI) October 11, 2019
चीनी समुदाय के लोग, स्कूली छात्र और अन्य लोग आईटीसी ग्रांड चोला होटल के बाहर इकट्ठा हो गए हैं। यहां आज दोपहर को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग आएंगे।
Tamil Nadu: Members of Chinese community, school children and other people gather outside ITC Grand Chola Hotel, in Chennai, where Chinese President Xi Jinping will arrive later today. pic.twitter.com/qvxvSLcBc2
— ANI (@ANI) October 11, 2019
प्रधानमंत्री ने चीनी में ट्वीट कर कहा- भारत-चीन के संबंध बनेंगे मजबूत
在金奈降落。
我很高兴来到泰米尔纳德邦这片伟大的土地,泰米尔纳德邦以其伟大的文化和热情好客而闻名。
泰米尔纳德邦将接待习近平主席,这十分令人高兴。愿本次非正式会晤进一步加强印中关系。 pic.twitter.com/cS7t6jO3xJ
— Narendra Modi (@narendramodi) October 11, 2019
#WATCH Tamil Nadu: Prime Minister Narendra Modi arrives in Chennai. He has been received by Governor Banwarilal Purohit & Chief Minister Edappadi K Palaniswami. pic.twitter.com/FnPIOaitVn
— ANI (@ANI) October 11, 2019
Tamil Nadu: Cleanliness drive going on in Mahabalipuram. The second informal meeting between Prime Minister Narendra Modi and Chinese President Xi Jinping will begin in the town today. pic.twitter.com/eqiKpgeymR
— ANI (@ANI) October 11, 2019
भारत दौरे के लिए बीजिंग से रवाना हुए शी जिनपिंग
भारत दौरे के लिए बीजिंग से रवाना हुए चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग। आज शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तमिलनाडु के महाबलीपुरम में मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं के बीच होने वाली ये दूसरी इन्फॉर्मल समिट है।
Prime Minister Narendra Modi arrives in Chennai. Chinese President Xi Jinping and PM Narendra Modi will begin their second informal meeting in #Mahabalipuram today. pic.twitter.com/2unzGgTBpS
— ANI (@ANI) October 11, 2019
‘भारत-चीन एक दूसरे के लिए खतरा नहीं’
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग आज भारत पहुंच रहे हैं। राष्ट्रपति शी जिनपिंग चीन से भारत की यात्रा के रवाना हो गए हैं। नरेंद्र मोदी और शी जिनपिंग के बीच होने वाली ये इन्फॉर्मल बैठक तमिलनाडु के महाबलीपुरम में हो रही है। आपको बतादें कि, वह दोपहर को चेन्नई हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। समुद्र किनारे बसे इस शहर में काफी पुराना (प्राचीन) मंदिर हैं, इन मंदिरों का चीन से भी पुराना रिश्ता है। यही कारण है कि महाबलीपुरम को इस समिट के लिए चुना गया है। खास बात ये भी है कि कभी महाबलीपुरम के शासकों ने चीन के साथ तिब्बत की सीमा की सुरक्षा के लिए समझौता किया था और आज पीएम मोदी उसी इतिहास को फिर से दोहरा रहे हैं।
यह है मोदी-जिनपिंग की मुलाकात का पूरा शेड्यूल –
- चीनी राष्ट्रपति दोपहर 2.00 बजे चेन्नई हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और होटल जाएंगे।
- शाम 5.00 बजे प्रधानमंत्री मोदी उनको तीन ऐतिहासिक स्थलों की यात्रा पर लेकर जाएंगे।
- प्रधानमंत्री मोदी और जिनपिंग शोर टेंपल जाएंगे और सांस्कृतिक कार्यक्रम देखेंगे।
- शोर टेंपल लॉन में बैठकर ही प्रधानमंत्री मोदी और शी जिनपिंग बातचीत करेंगे।
- प्रधानमंत्री मोदी शोर टेंपल परिसर में ही चीनी राष्ट्रपति के लिए डिनर आयोजित करेंगे।
- शनिवार सुबह दोनों नेता फिशरमैंस कोव रिजॉर्ट में अकेले बातचीत करेंगे।
- इसके बाद भारत और चीन के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत होगी।
पंच रथ को फूलों और सब्जियों से सजाया –
बागवानी विभाग ने पंच रथ के दरवाजे को बहुत सुंदर तरीके से सजाया है। यहां आज दोपहर के बाद प्रधानमंत्री मोदी और चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग दोनो नेता साथ आएंगे। लगभग 18 तरह की सब्जियों और फलों से सजावट की गई है। जिन्हं कि राज्य के विभिन्न हिस्सों से लाया गया है।
आज मोदी महाबलीपुरम से कराएंगे रूबरू –
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को महाबलीपुरम के पुराने इतिहास के बारे में बताएंगे। इस दौरान नरेंद्र मोदी उन्हें लेकर अर्जुन की तपस्या स्थली, गणेश रथ, कृष्णा बटर बॉल, पंच रथ लेकर जाएंगे और इनके महत्व से रूबरू कराएंगे।