Live: महाबलीपुरम: पीएम मोदी-जिनपिंग के बीच वार्ता खत्म, थोड़ी देर में जारी होगा बयान

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग दो दिवसीय भारत दौरा खत्म करने के बाद नेपाल के लिए रवाना हो गए हैं। मोदी और जिनपिंग रिजॉर्ट से होटल जा रहे हैं। यहां दोनों नेता साथ में लंच करेंगे। वहीं दोपहर डेढ़ बजे विदेश सचिव प्रेस कांफ्रेस करेंगे।

थोड़ी देर में प्रधानमंत्री मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग लंच करेंगे।

भारत और चीन के बीच जारी प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत खत्म हो गई है। दोनों नेता ताज फिशरमैन होटल में कलाकृतियों और हथकरघा पर प्रदर्शनी में पहुंचे हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने जिनपिंग को उनकी तस्वीर वाली शॉल तोहफे में दी। वहीं जिनपिंग ने मोदी को उनकी तस्वीर वाली पेटिंग तोहफे में दी।

 

राष्ट्रपति शी जिनपिंग को खास भेंट –

ताज फिशरमैन होटल में पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग हैंडलूम और कलाकृतियों की एक प्रदर्शनी में एक साथ आए हैं। इस प्रदर्शनी में पीएम मोदी ने चीनी राष्ट्रपति को भारत की कलाकृतियों से रूबरू कराया। इसके अलावा पीएम मोदी ने राष्ट्रपति को सिल्क के कपड़े पर बनी उनकी एक तस्वीर भेंट की।

प्रधानमंत्री मोदी और शी जिनपिंग के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बात-चीत शुरू हो गई है। इस बैठक में पीएम मोदी के साथ विदेश मंत्री एस. जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी वहां मौजूद हैं। इस वार्ता के बाद दोनों देश अलग-अलग बयान जारी करेंगे।

पीएम मोदी ने कहा कि वुहान स्पिरिट ने हमारे संबंधों को एक नया मोमेंटम और विश्वास दिया था। आज हमारे चेन्नई विजन से दोनों देशों के बीच सहयोग का एक नया दौर शुरू होगा। पीएम ने कहा कि ये सभी हमारी बड़ी उपलब्धियां हैं, इनसे हमें भविष्य में और अधिक प्रयास करने की प्रेरणा मिलती हैं। पीएम ने कहा कि, चेन्नई समिट में अब तक हमारे बीच द्वीपक्षीय और वैश्विक मुद्दों पर महत्वपूर्ण विचार विनिमय हुआ।

प्रतिनिधिमंडल की इस बातचीत में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि, ‘भारत में आकर खुश हूं। हम आपके आतिथ्य से अभिभूत हैं। मैंने और मेरे साथियों ने महसूस किया है कि यह हमारे लिए एक यादगार अनुभव होगा। कल प्रधानमंत्री ने जैसा कि आपने कहा था आपने और मैंने द्विपक्षीय रिश्तों पर खुले दिल से बातचीत की।’

बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘स्थापना दिवस पर चीन को बधाई। मैं आप सभी का गर्मजोशी से स्वागत करता हूं। चीन और तमिलनाडु के बीच गहरे सांस्कृतिक और व्यापारिक संबंध रहे हैं।। महाबलीपुरम में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पिछले दो हजार सालों के अधिकांश कालखंड में भारत और चीन दुनिया की प्रमुख आर्थिक शक्तियां रही हैं। अब इस शताब्दी में हम फिर से साथ-साथ उस स्थिति को प्राप्त कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने चीन से कहा है कि, चीन के साथ मतभेद को झगड़े की वजह नहीं बनने देंगे। वुहान में पिछले साल भारत और चीन के बीच पहली अनौपचारिक शिखर वार्ता से हमारे संबंधों में नई स्थिरता आई और एक नई गति मिली। दोनों पक्षों के बीच रणनीतिक संचार भी बढ़ा है। पीएम ने कहा कि हमने तय किया था कि हम मतभेद को आपसी सहमति से सुलझाएंगे करेंगे और इसे विवाद नहीं बनने देंगे, एक दूसरे की चिंताओं के बारे में संवेदनशील रहेंगे और हमारे संबंध विश्व में शांति और स्थिरता के कारक होंगे।

 

नरेंद्र मोदी और शी जिनपिंग के बीच मुलाकात खत्म-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शी जिनपिंग के बीच अनौपचारिक मुलाकात खत्म हो गई है। दोनों नेताओं के बीच लगभग 50 मिनट तक बातचीत हुई। इस दौरान पीएम मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ सिर्फ ट्रांसलेटर ही मौजूद थे। दोनों नेताओं के बीच किन मुद्दों पर बात हुई इसे लेकर दोनों देश अलग-अलग प्रेस रिलीज जारी करेंगे। अब दोनों देशों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत होगी। इसमें भारत की ओर से एनएसए अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर भारत का प्रतिनिधित्व करेंग।

इको-फ्रेंडली रिक्शा से कोव रिजॉर्ट की सैर –

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शी जिनपिंग के बीच बातचीत के बाद दोनों देशों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत होगी। माना जा रहा है कि दोनों देशों के बीच आतंकवाद, व्यापार, वन बेल्ट वन रोड, सीमा विवाद जैसे मुद्दों के बीच बातचीत हो सकती है। इसके बाद पीएम मोदी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के सम्मान में लंच देंगे। बता दें कि चीन के राष्ट्रपति जब अपने होटल से ताज फिशरमैन के कोव रिजॉर्ट जा रहे थे, तो पीएम मोदी उन्हें इको-फ्रेंडली रिक्शा से वहां ले गए। आपको बतादें कि, ताज फिशरमैन कोव होटल में मोदी-जिनपिंग के बीच बातचीत जारी है।

 

दोनों देश अलग-अलग जारी करेंगे बयान –

राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात के बाद भारत और चीन अलग-अलग बयान जारी करेंगे। मोदी-जिनपिंग के बीच वार्ता खत्म हो गई है। दोनों नेताओं के बीच यह बातचीत 55 मिनट तक चली।

महाबलीपुरम पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के महाबलीपुरम पहुंच चुके हैं। महाबलीपुरम में पीएम मोदी तमिलनाडु के परंपरागत पोशाक में नजर आए।

जिनपिंग के स्वागत में मोदी ने चीनी भाषा में ट्वीट किया-

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भारत पहुंचने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने चीनी भाषा में ट्वीट किया। पीएम मोदी ने लिखा कि वेलकम टू इंडिया, प्रेसिडेंट शी जिनपिंग।

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग जब चेन्नई के एयरपोर्ट पर उतरे तो तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई. पलानीस्वामी, उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने उनका जोरदार स्वागत किया। यहां से शी जिनपिंग होटल जाएंगे, इसके बाद शाम को वह सीधे महाबलीपुरम पहुंचेंगे, जहां पर वह पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे।

 

चेन्नई पहुंचे शी जिनपिंग –

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग चेन्नई पहुंच गए हैं। शी जिनपिंग 2 दिनों के लिए भारत दौरे पर हैं। चेन्नई से शी जिनपिंग महाबलीपुरम जाएंगे।नरेंद्र मोदी शी जिनपिंग के स्वागत के लिए महाबलीपुरम में मौजूद हैं।

 चीनी समुदाय के लोग, स्कूली छात्र और अन्य लोग आईटीसी ग्रांड चोला होटल के बाहर इकट्ठा हो गए हैं। यहां आज दोपहर को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग आएंगे।

प्रधानमंत्री ने चीनी में ट्वीट कर कहा- भारत-चीन के संबंध बनेंगे मजबूत

शी जिनपिंग के पहुंचने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाबलीपुरम पहुंच गए हैं। यहां पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘मैं तमिलनाडु की इस महान भूमि में आकर बहुत खुश हूं, तमिलनाडु अपनी महान संस्कृति और आतिथ्य के लिए जाना जाता है। यह बहुत खुशी की बात है कि तमिलनाडु राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मेजबानी करेगा। मुझे उम्मीद है कि यह अनौपचारिक बैठक भारत-चीन संबंधों को और मजबूत करेगी।’
शी जिनपिंग के भारत पहुंचने से पहले महाबलीपुरम में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। शुक्रवार सुबह महाबलीपुरम में सफाई अभियान चला।

भारत दौरे के लिए बीजिंग से रवाना हुए शी जिनपिंग

भारत दौरे के लिए बीजिंग से रवाना हुए चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग। आज शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तमिलनाडु के महाबलीपुरम में मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं के बीच होने वाली ये दूसरी इन्फॉर्मल समिट है।

‘भारत-चीन एक दूसरे के लिए खतरा नहीं’

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भारत दौरे से पहले दोनों देशों के बीच में जम्मू-कश्मीर के मसले को लेकर विवाद हुआ। चीन ने जम्मू-कश्मीर के मसले को संयुक्त राष्ट्र चार्टर के हिसाब से सुलझाने को कहा तो भारत ने जवाब दिया कि कोई दूसरा देश इस मसले पर ना बोले। अब शी जिनपिंग के भारत आने से ठीक पहले भारत में चीन के एंबेसडर सुन वेंगदोंग ने कहा है कि भारत और चीन कभी भी एक-दूसरे के लिए खतरा नहीं हैं, दोनों देश क्षेत्र की एकता के लिए ताकतवर शक्ति हैं। समाचार एजेंसी PTI से बात करते हुए सुन वेंगदोंग ने कहा कि भारत-चीन के बीच विकास के मुद्दे पर सिद्धांतों के नए सेट पर आगे बढ़ने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि चीन और भारत दुनिया के दो बड़े विकासशील देश हैं, ऐसे में दोनों की दोस्ती पर दुनिया की प्रगति भी निर्भर करती है।

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग आज भारत पहुंच रहे हैं। राष्ट्रपति शी जिनपिंग चीन से भारत की यात्रा के रवाना हो गए हैं। नरेंद्र मोदी और शी जिनपिंग के बीच होने वाली ये इन्फॉर्मल बैठक तमिलनाडु के महाबलीपुरम में हो रही है। आपको बतादें कि, वह दोपहर को चेन्नई हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। समुद्र किनारे बसे इस शहर में काफी पुराना (प्राचीन) मंदिर हैं, इन मंदिरों का चीन से भी पुराना रिश्ता है। यही कारण है कि महाबलीपुरम को इस समिट के लिए चुना गया है। खास बात ये भी है कि कभी महाबलीपुरम के शासकों ने चीन के साथ तिब्बत की सीमा की सुरक्षा के लिए समझौता किया था और आज पीएम मोदी उसी इतिहास को फिर से दोहरा रहे हैं।

यह है मोदी-जिनपिंग की मुलाकात का पूरा शेड्यूल –

  • चीनी राष्ट्रपति दोपहर 2.00 बजे चेन्नई हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और होटल जाएंगे।
  • शाम 5.00 बजे प्रधानमंत्री मोदी उनको तीन ऐतिहासिक स्थलों की यात्रा पर लेकर जाएंगे।
  • प्रधानमंत्री मोदी और जिनपिंग शोर टेंपल जाएंगे और सांस्कृतिक कार्यक्रम देखेंगे।
  • शोर टेंपल लॉन में बैठकर ही प्रधानमंत्री मोदी और शी जिनपिंग बातचीत करेंगे।
  • प्रधानमंत्री मोदी शोर टेंपल परिसर में ही चीनी राष्ट्रपति के लिए डिनर आयोजित करेंगे।
  • शनिवार सुबह दोनों नेता फिशरमैंस कोव रिजॉर्ट में अकेले बातचीत करेंगे।
  • इसके बाद भारत और चीन के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत होगी।

पंच रथ को फूलों और सब्जियों से सजाया –

बागवानी विभाग ने पंच रथ के दरवाजे को बहुत सुंदर तरीके से सजाया है। यहां आज दोपहर के बाद प्रधानमंत्री मोदी और चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग दोनो नेता साथ आएंगे। लगभग 18 तरह की सब्जियों और फलों से सजावट की गई है। जिन्हं कि राज्य के विभिन्न हिस्सों से लाया गया है।

आज मोदी महाबलीपुरम से कराएंगे रूबरू –

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को महाबलीपुरम के पुराने इतिहास के बारे में बताएंगे। इस दौरान नरेंद्र मोदी उन्हें लेकर अर्जुन की तपस्या स्थली, गणेश रथ, कृष्णा बटर बॉल, पंच रथ लेकर जाएंगे और इनके महत्व से रूबरू कराएंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles