Thursday, April 3, 2025

बुलेट प्रूफ दीवारों में रहना न मेरा शौक है और न ही मेरी आदतः मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलीला मैदान में रैली को संबोधित कर रहे हैं। रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली में पंजाब-हरियाणा का जोश है, तो पूर्वांचल की मिठास है, नोर्थ ईस्ट का उत्साह है तो दक्षिण भारत की सौम्यता। ये मेरा सौभाग्य है कि आपने मुझे सेवा का अवसर दिया।

विपक्ष पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि बुलेट प्रूफ दीवारों में रहना न मेरा शौक है और न ही मेरी आदत है। जब-जब मौका मिला है मैंने इस दीवार को साइड रखने की कोशिश भी की है। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अक्सर दिल्ली मेट्रो में सफर करते हुए जब लोगों से घिर जाता हूं, तो वो मेरे लिए बहुत यादगार पल होते हैं।

केंद्र की एनडीए सरकार की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 1400 से अधिक गैर-जरुरी कानून खत्म किये गए। उन्होंने कहा कि जनता के हितों के लिए बीते पांच साल में बड़े और कड़े फैसले भी लिये गए हैं।

गठबंधन प्रत्याशी अतुल राय की बढ़ी मुश्किलें, दुष्कर्म मामले में हो सकती है गिरफ्तारी

रैली में गर्मी से लोगों को परेशानी नहीं हो इसलिए रैली स्थल पर पेयजल की व्यवस्था की गई है। एंबुलेंस की भी व्यवस्था होगी। निराशा और हताशा से घिरी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस चुनाव में पहले ही हार मान चुकी है। दोनों पार्टियां हर वो हथकंडा अपनाने को तैयार हैं, जिससे दिल्ली के मतदाताओं को गुमराह किया जा सके।

दोनों की मुस्लिम वोट बैंक पर नजर है, इसके लिए वे तुष्टिकरण की राजनीति कर बहुसंख्यक समाज को दरकिनार कर रही हैं। प्रेस वार्ता में दिल्ली प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष जयप्रकाश, प्रवक्ता हरीश खुराना एवं मीडिया प्रमुख अशोक गोयल देवराहा भी मौजूद थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles