Saturday, November 23, 2024

Liz Truss Resigns: ब्रिटेन की नवनिर्वाचित पीएम लिज ट्रस ने अपने पद से दिया इस्तीफा,अगले सफ्ताह होगा इलेक्शन

Liz Truss Resigns: ब्रिटेन की नवनिर्वाचित प्राइम मिनिस्टर लिज ट्रस (Liz Truss ) ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है. पद संभालने के मात्र 45 दिनों पश्चात ही लिज ट्रस ने रिजाइन दिया है. त्यागपत्र की घोषणा के पश्चात उन्होंने कहा कि मैंने मुसीबत के वक्त में जिम्मेदारी संभाली, परंतु मैं जनादेश पर अमल नहीं कर सकी. उन्होंने आगे कहा कि नया पीएम चुने जाने तक मैं पद पर बनी रहूंगी. गौरतलब है कि एक दिन पूर्व  ही भारतवंशी सुएला ब्रेवरमैन ने ब्रिटेन के होम मिनिस्टर के पद से रिजाइन दे दिया था. रिपोर्ट के की माने तो, ब्रिटेन में अब नये प्राइम मिनिस्टर पद का एक्शन आगामी सफ्ताह होगा .

आपको बता दें कि पिछले महीने सरकार ने एक इकोनॉमिक प्लान प्रेजेंट किया था, जिसके असफल होने के चलते ब्रिटेन में आर्थिक सयम बिगड़ गया और सियासी संकट उत्पन्न हो गया था. इसके पश्चात ट्रस को फाइनेंस मिनिस्टर बदलने के अतिरिक्त अपनी कई योजनाओं को भी उलटना पड़ा था.

बीते शुक्रवार को क्रासिंस्की क्वार्टेंग को फाइनेंस मिनिस्टर पद से हटा दिया गया था और उनके स्थान पर , वित्त मंत्री जेरेमी हंट ने सोमवार को सरकार के मिनी-बजट में कटौती कर दी थी. इस फैसले से ट्रस के नेतृत्व के लिए परेशानी और बढ़ने की आशंका उत्पन्न हो गई थी

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles