Lockdown 3.0: सोमवार से खुलेंगे मयखाने, दिल्ली में फिर छलकेंगे जाम, खुलेंगी 450 दुकानें

नई दिल्ली, राजसत्ता एक्सप्रेस। कोरोना को रोकने के लिए लॉकडाउन जारी हुआ और शराब की दुकानों पर ताले लटक गए। इतना भी वक्त नहीं मिला कि एक-दो महीने का कोटा जुटा लिया जाए। जिनके पास अकूत धन है, उन्होंने इस लॉकडाउन में भी दोगुनी से ज्यादा कीमत अदा कर स्टॉक जुटाया लेकिन बजट देखकर चलने वाले शौकीनों का गला अब भी शराब की घूंट को तरस रहा था। लेकिन अब केंद्र ने लॉकडाउन में शराब की बिक्री से रोक हटा दी है। केंद्र के इस फैसले से शराब के सौकीन तो खुश हैं ही, साथ ही राज्य सरकार को भी आस है कि इसके जरिये वे जल्द राजस्व के नुकसान की भरपाई कर लेंगे। हालांकि इस फैसले की आलोचना भी हो रही है।

दिल्ली में फिर छलकेंगे जाम

अब दिल्ली में फिर से जाम छलकेंगे क्योंकि 43 दिनों बाद यहां शराब का सूखा खत्म होने जा रहा है। केंद्र सरकार की छूट के बाद दिल्ली में कल यानि सोमवार से लगभग 450 दुकानों पर शराब की बिक्री शुरू हो जाएगी। केंद्र सरकार ने ग्रीन जोन, ओरेंज जोन के साथ-साथ रेड जोन में भी शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है। रेड जोन में कन्टेनमेंट क्षेत्रों में शराब की दुकानें नहीं खुलेंगी। इसके साथ ही निर्देश भी जारी किए गए हैं कि दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग और साफ-सफाई का कड़ाई से पालन होना चाहिए।

ग्रीन जोन में खुल जाएंगी शराब की दुकानें…लेकिन नई गाइड लाइंस की ये शर्तें माननी होंगी

दिल्ली में खुलेंगी 400 से अधिक दुकानें

बता दें कि सरकार के इस आदेश के बाद राष्ट्रीय राजधानी में कल यानि सोमवार को 400 से अधिक शराब की दुकानें खुलेंगी। ये दुकानें कोरोना वायरस संक्रमित कन्टेनमेंट जोन से दूर होंगी। ये स्टैंडअलोन शराब की दुकानें हैं जो मॉल में स्थित नहीं हैं। दिल्ली आबकारी विभाग के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में 545 शराब की दुकानें हैं। दिल्ली सरकार ने शनिवार को शर्तों के साथ ऐसी दुकानों को खोलने के लिए केंद्र की मंजूरी के बाद राज्य के शराब की दुकानों की सूची मांगी थी। 4 मई से दो सप्ताह के लिए देशव्यापी लॉकडाउन का विस्तार करते हुए, गृह मंत्रालय (एमएचए) ने शराब और तंबाकू की दुकानों को ग्रीन और ओरेंज जोन के साथ-साथ रेड जोन में भी बाहर के क्षेत्रों और हॉटस्पॉट दूरी की दुकानों को खोलने की अनुमति दी थी।

MHA के आदेश के बाद, दिल्ली आबकारी विभाग ने शनिवार को L-6 (सार्वजनिक क्षेत्र में भारतीय शराब की खुदरा बिक्री) और L-8 (सार्वजनिक क्षेत्र में देशी शराब की खुदरा बिक्री) की एक सूची मांगी जो MHA के मानदंडों को पूरा करती हैं। बता दें कि दिल्ली में कोरोनावायरस संक्रमण के 384 ताजा मामले दर्ज किए गए हैं, जो एक दिन में सबसे अधिक है। शनिवार को 4,122 केस सामने आए थे। दिल्ली सरकार के अनुसार कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 64 हो गई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles