इंदौर, राजसत्ता एक्सप्रेस। कोरोना का कहर कम नहीं हो रहा। इस वायरस को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन ने इंसान को मजबूर कर दिया है। पूरे देश में जारी लॉकडाउन के बीच दिल को झकझोर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में तंगहाली का शिकार व्यक्ति बैल के साथ जुतकर गाड़ी खींचते देखा जा सकता है। सोशल मीडिया के दावों के मुताबिक यह वीडियो इंदौर जिले से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-तीन (आगरा-मुंबई राजमार्ग) का बताया जा रहा है। इस वीडियो में हाईवे पर एक बैलगाड़ी धीमी चाल से आगे बढ़ती दिखाई देती है जिसमें एक बैल और एक व्यक्ति साथ-साथ जुते नजर आते हैं।
इस वीडियो को मध्यप्रदेश कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है। कांग्रेस ने वीडियो को शेयर कर मोदी सरकार पर हमला बोला है, ऐसी आत्मनिर्भरता..? मोदी जी, भारत की सड़कों पर दिखते ये हृदय विदारक दृश्य एक बैल के मरने का नहीं, सरकार की आत्मा के मरने का प्रमाण है। हम 50 दिन में ही इतने लाचार हो गये कि लोगों को सम्मान और सकुशल उनके घर नहीं भेज पा रहे..? -केवल 6 साल में ही 70 साल की मेहनत पर पानी फेर दिया।
ऐसी आत्मनिर्भरता..?
मोदी जी,
भारत की सड़कों पर दिखते ये हृदय विदारक दृश्य एक बैल के मरने का नहीं, सरकार की आत्मा के मरने का प्रमाण है।हम 50 दिन में ही इतने लाचार हो गये कि लोगों को सम्मान और सकुशल उनके घर नहीं भेज पा रहे..?
—केवल 6 साल में ही 70 साल की मेहनत पर पानी फेर दिया। pic.twitter.com/RiGMT5HrbW
— MP Congress (@INCMP) May 13, 2020
बैल के साथ गाड़ी में जुते व्यक्ति ने लाचारगी भरे स्वर में कहा, “(लॉकडाउन के कारण) बसें भी नहीं चल रही हैं। अगर बसें चलतीं, तो हम बस से ही सफर करते। मेरे पिता, मेरा भाई और मेरी बहन आगे पैदल चले गये हैं।” राहुल ने बताया कि उसका परिवार गांव-गांव घूमकर बैलों की खरीद-फरोख्त का काम करता है। वीडियो में इस व्यक्ति ने कहा, “आखिर हम क्या करें? मेरे पास दो बैल थे। लेकिन मेरे घर में आटा और खाना पकाने का दूसरा सामान खत्म हो गया था। इसके चलते मैंने 15,000 रुपये कीमत का एक बैल केवल 5,000 रुपये में 15 दिन पहले ही बेच दिया ताकि मैं अपने घर का खर्च चला सकूं।”