नई दिल्ली, राजसत्ता एक्सप्रेस। दिल्ली के कांग्रेस अध्यक्ष अनिल कुमार ने आज रविवार को आंख खोलते ही पुलिस का चेहरा देखा। अनिल कुमार ने आरोप लगाया कि ‘‘प्रवासी मजदूरों की मदद’’ करने के लिए पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है। वहीं एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने अनिल कुमार के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। अनिल ने कहा, ‘‘पुलिस आज सुबह नई दिल्ली के अशोक नगर पुलिस थाने से मेरे घर आई। पुलिस ने मुझे बताया कि मुझे हिरासत में लिया जा रहा है, लेकिन इसके पीछे की कोई वजह नहीं बताई।’’ कुमार ने बताया कि पुलिस उनसे पूछती रही कि क्या वह शनिवार को गाजीपुर सीमा पर गए थे।
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘कांग्रेस भूखे प्रवासी मजदूरों की मदद कर रही है इसलिए मैं कल गाजीपुर सीमा पर गया था। लोग इन सरकारों को नहीं बख्शेंगे जो प्रवासी मजूदरों की मदद करने के लिए हमें हिरासत में ले रही है।’’ हालांकि एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुमार से केवल पूछताछ की गई और घर में रहने के लिए कहा गया। अधिकारी ने बताया, ‘‘हम इलाके में गश्त कर रहे थे जब हमें कुछ प्रवासी श्रमिकों से मालूम चला कि अनिल कुमार ने उन्हें उनके पैतृक स्थान जाने में मदद करने का आश्वासन दिया था। इसलिए हमने उनसे घर में रहने और बाहर न निकलने का अनुरोध किया।’’
मुझे मेरे निवास स्थान पर पुलिस द्वारा डिटेंड किया गया है, पता नहीं क्यूँ ? जैसे ही पता चलेगा आपको सूचित करूँगा । pic.twitter.com/vtpPsQv26o
— Anil Chaudhary (@Ch_AnilKumarINC) May 17, 2020
अनिल कुमार ने वीडियो शेयर कर कहा, “नमस्कार मैं चौधरी अनिल कुमार दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष। आज जैसे ही मैं सोकर उठा तो मेरे घर पर हमारे एरिया के एसएचओ पहुंचे। उन्होंने बताया कि मुझे डिटेन किया गया है। मैं घर से बाहर नहीं जा सकता हूं। मुझे नहीं मालूम क्यों? लेकिन अगर मुझे जानकारी देंगे तो फिर आपको भी बताऊंगा क्यों?”
वहीं अनिल चौधरी को हिरासत में लिए जाने पर दिल्ली कांग्रेस ने ट्वीट कर आपत्ति जाहिर की और सरकार पर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि एक ओर जहां सरकार जरूरतमंद लोगों की मदद में पूरी तरह विफल साबित हुई, वहीं दूसरी तरफ दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष उनकी मदद के लिए दिन रात लगे हुए हैं, आज दिल्ली पुलिस द्वारा अनिल चौधरी को डिटेन कर लिया गया है, हम सरकार के इस तानाशाही रवैये की कड़ी निंदा करते है।