Wednesday, April 2, 2025

महाराष्ट्र में 15 दिन और बढ़ सकता है लॉकडाउन

नई दिल्ली:  महाराष्ट्र में लॉकडाउन 1 जून को ख़त्म हो रहा है, लेकिन अब राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि अगले 15 दिनों तक लॉकडाउन जारी रहेगा. जल्द ही इस सम्बंध में आदेश जारी किए जाएंगे. राजेश टोपे ने पुणे में ये जानकारी दी. गुरुवार को हुई कैबिनेट की बैठक में कोरोना की स्थिति के संबंध में सीएम उद्धव ठाकरे ने मंत्रियों के साथ चर्चा की. जानकारी के मुताबिक टास्क फोर्स की सलाह के बाद लॉकडाउन में धीरे धीरे राहत देने के संबंध में फैसले लिए जा सकते हैं.

राज्य में रोजाना संक्रमित लोगों की संख्या में भले ही गिरावट दर्ज की जा रही हो, लेकिन 10 से 15 ऐसे जिले हैं, जहां अब भी संक्रमण दर तेजी से बढ़ रहा है, जिसकी वजह से स्वास्थ्य विभाग ने जो रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपी है, उसमें साफ कहा गया है कि संकट पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. लिहाजा सावधानी बरतने की जरूरत है. जानकारी के मुताबिक कैबिनेट की बैठक में भी अधिकतर मंत्रियों ने लॉकडाउन को जारी रखने का समर्थन करते हुए सीएम से कुछ राहत देने की भी विनती की है. कई मंत्रियों ने सीएम से कहा है कि आर्थिक गतिविधियों को पटरी पर लाने के लिए धीरे धीरे सहूलियत देने की ओर आगे बढ़ना होगा. ज्यादा दिनों तक लॉकडाउन लगाए रखना, यह व्यापारी और गरीबों के लिए सही नहीं है.

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी अधिकारियों को नई गाइडलाइंस के संबंध में सूचना दी है. जिले के पॉजिटिविटी रेट को ध्यान में रखते हुए लोकल लेवल पर फैसले लेने होंगे. जिन जिलों का पॉजिटिविटी रेट 10 फ़ीसदी से कम है, ऐसे जिलों में सुबह 7 से दोपहर 1 बजे तक सभी प्रकार की दुकानें खोलने की इजाजत सरकार दे सकती है. लेकिन फिलहाल रेस्टोरेंट्स को पूरी तरह खोलने के लिए इंतजार करना होगा, जबकि होम डिलीवरी की इजाजत जारी रहेगी. वहीं, शुरुआत में धार्मिक सांस्कृतिक सामाजिक कार्यक्रम पर लगी रोक जारी रहेगी. थिएटर और सिनेमाघर भी फिलहाल बंद ही रहेंगे. मुंबई की लाइफ लाइन समझी जाने वाली लोकल ट्रेन में आम आदमी के लिए सफर पर रोक जारी रहेगी.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles