ब्रिटेन के अधिकतर हिस्सों में आज से लॉकडाउन की पाबंदियां हटा ली जाएंगी और देश के विकसित क्षेत्रों में मास्क लगाने के लिए अलग तरीका अपनाया जाएगा. सरकार ने सोशल डिस्टेंसिंग के अनिवार्य पालन संबंधी आदेश भी वापस ले लिया है. इसके अलावा आज से नाइट क्लब्स को भी खोल दिया जाएगा. इंडोर गतिविधियों को पूरी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दे दी गई है. ब्रिटेन की मीडिया ने इसे फ्रीडम डे के रूप चिन्हित किया है. हालांकि वैज्ञानिक और विपक्षी दल सरकार के इस फैसले की आलोचना कर रहे हैं.
इंग्लैंड में अब फेस मास्क की अनिवार्य कानूनी बाध्यताओं को भी खत्म कर दिया गया है. वर्क फ्रॉम होम भी अब जरूरी नहीं होगा. हालांकि पीएम बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने लोगों से अब भी सतर्क रहने के आह्वान किया है और वैक्सीन लगवाने की अपील की है. ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पीएम बोरिस जॉनसन ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. पीएम ने सभी चीजों को खोलने के फैसले का बचाव करते हुए कहा है कि अगर हम इस समय यह काम नहीं करेंगे तो फिर ये सब सर्दी में ही खुल पाएंगे. उस समय सर्दी में वायरस का प्रसार और ज्यादा बढ़ जाएगा. उन्होंने कहा कि इस सप्ताह स्कूलों में शुरू होने वाली गर्मी की छुट्टी भी एक अवसर है. अगर हम इस समय नहीं करेंगे तो हमें खुद से पूछना होगा कि आखिर कब इन सबको खोलेंगे. इसलिए मुझे लगता है कि यही सही समय है. &
हालांकि सरकार ने बेहद संक्रामक डेल्टा स्वरूप के मद्देनजर लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. शनिवार को ब्रिटेन में 54,000 से अधिक मामले आए जो जनवरी के बाद से सबसे अधिक है. वायरस संक्रमण के मामले में ब्रिटेन इंडोनेशिया और ब्राजील के बाद तीसरा सबसे बड़ा देश है. कुछ विशेषज्ञों ने संक्रमण दर अधिक होने के कारण मास्क सहित कुछ कानूनी प्रतिबंध बनाए रखने का आह्वान किया है. विपक्षी दल लेबर पार्टी के जोनाथन एशवर्थ (Jonathan Ashworth) ने कहा कि सरकार ऐसे समय में लापरवाही का सबूत दे रही है जब स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेताया है कि पाबंदियों में छूट देने से वैश्विक स्वास्थ्य को खतरा होगा.