नई दिल्ली: चुनावी मौसम में नेताओं के बिगड़े बोल कोई नई बात नहीं है। सियासी दलों के नुमाइंदे चुनाव प्रचार के दौरान कुछ ऐसे बयान देते रहते हैं जो सुखियां बन जाते हैं। कुछ ऐसा ही बयान बीजेपी की नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पंकजा मुंडे ने दिया है। पंकजा ने रविवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के शरीर पर एक बम बांधकर उन्हें किसी दूसरे देश भेज देना चाहिए।
पंकजा ने महाराष्ट्र के जालना में कहा, ‘हमारे जवानों पर कायरता की तरह हमला किया गया, इसके बाद हमने सर्जिकल स्ट्राइक की। लेकिन कुछ लोग कहते हैं कि क्या था सर्जिकल स्ट्राइक और कहां है इसके सबूत। मैं उनको बताना चाहती हूं कि राहुल गांधी के शरीर पर एक बम बांधकर उनको किसी अन्य देश में भेज देना चाहिए। तब जाकर उनको समझ में आएगा। ‘
अल्लाह हू अकबर कहकर बुरे फंसे सिद्धू, चुनाव आयोग ने रैली, रोड शो पर लगाई 72 घंटे की पाबंदी
गौरतलब है कि पंकजा मुंडे महाराष्ट्र की परली से विधानसभा सदस्य हैं। वह मौजूदा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सरकार में ग्रामीण विकास, महिला और बाल कल्याण मंत्री हैं। बता दें कि महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीट हैं। पहले दो चरण का चुनाव यहां संपन्न हो चुका है जबकि तीसरे और चौथे चरण के वोट 23 और 29 अप्रैल डाले जाएंगे। जबकि वोटों की गिनती 23 मई को होगी। बीजेपी महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है।