मिशन 2019: युवाओं और किसानों के बीच ‘कमल कप’ और ‘किसान कुंभ’ के सहारे जाएगी बीजेपी

उत्तर प्रदेश में 2019 लोकसभा चुनाव से पहले बने गठबंधन ने बीजेपी को रणनीति बदलने पर मजबूर कर दिया है और यही वजह है कि चुनाव से पहले जनता से जुड़ने के लिए भारतीय जनता पार्टी ‘कमल कप’ और ‘किसान कुंभ’ के सहारे उत्तर प्रदेश के युवाओं और किसानों के बीच जाने का मन बना रही है. बीजेपी क्रिकेट टूर्नामेंट ‘कमल कप’ और ‘किसान कुंभ’ का आयोजन कराने जा रही है.

कमल कपक्रिकेट टूर्नामेंट में अटल 11 और नमो 11 टीमें भी होंगी

आगामी लोकसभा चुनाव में क्रिकेट की लोकप्रियता को भूनाने के लिए बीजेपी तलाश रही है चुनाव में जीत का फार्मूला और यही वजह है कि चुनाव से ठीक पहले भाजपा क्रिकेट टूर्नामेंट और किसान कुंभ का आयोजन कर युवाओं और किसानों से जुड़ने का सशक्त माध्यम के तौर पर देख रही है. उत्तर प्रदेश में युवाओं को लुभाने के लिए भाजपा क्रिकेट टूर्नामेंट ‘कमल कप’ करायेगी और किसानों के लिए ‘किसान कुंभ’ का आयोजन कराने जा रही है. क्रिकेट टूर्नामेंट में नमो 11 और अटल 11 नाम की टीमें भाग लेंगी. क्रिकेट टूर्नामेंट में नमो 11 और अटल 11 नाम की टीमें भी भाग लेंगी.

ये भी पढ़ें: क्यों CBI बिना इजाजत अजीत डोभाल और रॉ अधिकारियों के कर रही थी फोन टैप?

भारतीय जनता युवा मोर्चा आगामी 19 और 20 जनवरी को प्रदेश भर में क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित कर युवाओ से जुड़ेगा. मण्डल स्तर पर पूरे प्रदेश में ‘कमल कप खेल प्रतियोगिता’ आयोजित की जा रही है जिसमें मण्डलों में क्रिकेट मैच का आयोजन होगा. इनमें युवा मोर्चा पदाधिकारी समेत विधायक और सांसद भागीदारी करेंगे. प्रत्येक जिले में 8 टीमें भाग लेंगी. इनमें अटल 11, नमो 11, पं दीनदयाल उपाध्याय 11 सरदार पटेल 11, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी 11, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम 11 और शहीद भगत सिंह 11 शामिल हैं.

किसान कुंभ के सहारे 59 हजार गांवों के किसानों से संवाद 

कुंभ आयोजन की तर्ज पर बीजेपी किसानों से जुड़ने के लिए ‘किसान कुंभ’ के सहारे गांवों में दस्तक देने जा रही है. 10 जनवरी से 10 फरवरी तक 59 हजार ग्राम सभाओं में किसान मोर्चा के कार्यकर्ता किसान कुंभ ग्राम सभा अभियान के माध्यम से किसानों के बीच पहुंचेंगे और किसानों से सीधा संवाद करेंगे. जहा भाजपा सरकार की उपलब्धियों को कार्यकर्ता गिनाने का काम करेंगे.

कमल ज्योति-विकास महोत्सव

भाजपा किसान कुंभ कार्यक्रम खत्म होते ही  12 फरवरी से 22 फरवरी तक प्रदेश में ‘कमल ज्योति-विकास महोत्सव’ का आयोजन होगा, जिसमें ‘मेरा परिवार-भाजपा परिवार अभियान’ के तहत 1 लाख 63 हजार बूथों पर अपने एक करोड़ कार्यकर्ताओं एवं सदस्यों तक पहुंचेगी और केंद्र और प्रदेश सरकार के लाभार्थीओं के घर कार्यकर्ता झंडा और स्टिकर लगाकर  संपर्क करेंगे.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में ठंड से 14 दिन में 96 लोगों की मौत का दावा

सैनिक सम्मान कार्यक्रम

भारतीय जनता पार्टी 15 जनवरी से 10 फरवरी तक ‘सैनिक सम्मान’ अभियान की शुरुआत करेगी. सैनिक अभियान के तहत बीजेपी नेता शहीदों के स्मारकों पर श्रद्धासुमन अर्पण करेंगे और शहीदों के परिवारों के घर जाकर उन्हें सम्मान देंगे. भाजपा 3 मार्च को शौर्य दिवस के रूप में मनाएगी.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles