Lok Sabha Election 2019: इस बार पीलीभीत नहीं, करनाल से चुनाव लड़ सकती हैं मेनका गांधी

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा के बाद से ही देश में चुनावी हलचल तेज हो गई है। अब खबर है कि केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी अपनी परंपरागत पीलीभीत लोकसभा सीट से चुनाव नहीं लड़ना चाहती हैं। तो वहीं उत्तर प्रदेश में बीजेपी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि पार्टी कई वर्तमान सांसदों के टिकट काटने जा रही है।

सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि इस बार केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी हरियाणा से लोकसभा का चुनाव लड़ सकती हैं। मेनका अभी तक उत्तर प्रदेश की पीलीभीत से चुनाव लड़ती रही हैं। माना जा रही है कि बीजेपी इस बार मेनका गांधी को करनाल या कुरुक्षेत्र से टिकट दे सकती है। सूत्रों की मानें तो मेनका गांधी कुरुक्षेत्र से चुनाव लड़ने को तैयार नहीं हैं। वर्तमान में एक अखबार के मालिक अश्वनी चोपड़ा सांसद हैं और पिछले कई दिनों से अस्वस्थ चल रहे हैं हालांकि मेनका गांधी की करनाल सीट से दावेदारी को लेकर हरियाणा बीजेपी में अभी तक सहमति नहीं बनी है। इसके साथ ही उनके मुख्यमंत्री मनोहरलाल से तीखे मतभेद भी हैं।

दरअसल चर्चा ये भी है कि मेनका की पीलीभीत सीट से वरुण गांधी को इस बार चुनाव लड़ाया जा सकता है। वरुण गांधी फिलहाल यूपी के सुल्तानपुर से सांसद हैं और 2009 में वो पीलीभीत से ही पहली बार सांसद बने थे। फिलहाल मेनका और वरुण गांधी की दावेदारी पर अंतिम फैसला पीएम मोदी और अमित शाह करेंगे।

Previous articleकांग्रेस और दीदी को बीजेपी का डबल झटका, इन बड़े नेताओं को कराएगी शामिल
Next articleWhatsapp यूजर्स हो जाए Alert- इन दो ऐप्स का इस्तेमाल किया तो बंद हो जाएंगा अकाउंट