Lok Sabha Election 2019 Phase 4 : भारी हिंसा के बीच बंगाल में हो रही बंपर वोटिंग, 9 राज्यों में महापर्व अभी भी जारी

हो रही बंपर वोटिंग

लोकतंत्र के महापर्व का आज चौथा चरण है. 9 राज्यों की 72 संसदीय सीटों पर मतदान के प्रति लोगों की जागरूकता साफ़ देखने को मिल रही है. इस क्रम में बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर 11 बजे तक 17.7 फीसद मतदान हुआ है. इसके इतर झारखंड में भी हो रही बंपर वोटिंग. प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां 11 बजे तक 29.21% हो चुकी है. महाराष्ट्र की 17, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की 13-13, पश्चिम बंगाल की आठ, मध्य प्रदेश और ओडिशा की 6-6, बिहार की 5 और झारखंड की 3 सीटों पर मतदान हो रहा है. इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग लोकसभा सीट पर भी मतदान हो रहा. अनंतनाग सीट पर तीन चरणों में मतदान कराया जा रहा है.

बात मतदान की करें तो दोपहर 12:53 बजे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मुंबई के मालाबार हिल में मतदान किया. मतदान देने पहुंचे पीयूष गोयल ने कहा कि यह चुनाव अब सुनामी में बदल गया है. उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम, मोदी लहर पूरे देश में फैल गई है. पीएम मोदी आज देश के सबसे बड़े नेता हैं. वहीं, मथुरा से भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी हेमा मालिनी ने बेटी इशा और अहाना देओल के साथ विले पार्ले में वोटिंग की.

इससे पहले 12:33 बजे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपनी पत्नी रश्मि और बेटे आदित्य के साथ महाराष्ट्र में मुंबई के गांधी नगर स्थित पोलिंग बूथ पर मतदान किया. मुंबई नॉर्थ सीट से भाजपा की प्रत्याटशी पूनम महाजन भी इस दौरान उनके साथ नजर आईं.

12:15 बजे मुंबई में फिल्ममेकर मधुर भंडारकर और उनकी पत्नी रेनू नामबूदिरी ने बांद्रा के पोलिंग बूथ संख्या 167 पर मतदान किया. वहीं, शबाना आजमी और जावेद अख्तर ने भी मुंबई में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इससे पहले माधुरी दीक्षित, अनुपम खेर, कंगना रानौत और प्रियंका चौपड़ा जैसे सितारों ने वोट डाला.

11:59 बजे महाराष्ट्री की 17 लोकसभा सीटों पर हो रहे लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 11 बजे तक 18.39 फीसद मत डाले जा चुके हैं. मुंबई में कई बॉलीवुड स्टार्स ने आज मतदान किया.

11:48 बजे बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने मुंबई के खार स्थित पोलिंग बूथ पर मतदान किया. महाराष्ट्र की 17 लोकसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है. बॉलीवुड स्टार्स के बीच मतदान को लेकर खासा उत्साह देखा जाता है. स्टार्स को देखकर आम मतदाता भी मतदान के लिए प्रेरित होते हैं.

11:36 बजे अभिनेता से नेता बने सन्नी देओल ने नामांकन दाखिल कर दिया है. भाजपा ने पंजाब के गुरदासपुर से सन्नी देओल को चुनाव मैदान में उतारा है. इस दौरान भाई बॉबी देओल भी उनके साथ नजर आए.

11:26 बजे मुंबई नॉर्थ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रिया दत्त ने बांद्रा स्थित पोलिंग बूथ में मतदान किया. प्रिया का मुकाबला मुंबई नॉर्थ में भाजपा उम्मीदवार पूनम महाजन के साथ हो रहा है.

11:16 बजे बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर 11 बजे तक 17.7 फीसद मतदान हुआ है. वहीं, झारखंड में 11 बजे तक 29.21% हो चुकी है. पश्चिम बंगाल में फिर बंपर वोटिंग हो रही है. 11 बजे तक यहां 34.71 फीसद वोटिंग हुई है.

11:04 बजे झारखंड की 3 सीटों पर 11 बजे तक 21 फीसद मतदान हुआ है. पद्मश्री अशोक भगत ने झारखंड के लोहरदगा में बिशुनपुर बूथ पर मतदान किया.

10:44 बजे मुंबई के कई सितारे मतदान करने पहुंच रहे हैं. जूहू में पोलिंग बूथ नंबर 235-240 पर वरिष्ठ कलाकार अनुपम खेर वोट डालने पहुंचे. वहीं, विले पार्ले स्थित पोलिंग बूथ पर एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे और भाग्यश्री ने मतदान किया.

10:34 बजे पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान जारी हिंसा की घटनाओं के मुद्दे को भाजपा नेताओं मुख्तार अब्बास नकवी, विजय गोयल और अनिल बलूनी ने चुनाव आयोग के सामने उठाया है. आज भी पश्चिम बंगाल में टीएमसी और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई, जिसे काबू करने के लिए सुरक्षाबलों को बल प्रयोग करना पड़ा.

10:24 बजे झारखंड के पलामू लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत जागोडिह एरिया के बूथ नंबर 249 में पहली बार मतदान कराया जा रहा है. यह एरिया नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आता है. यहां सुरक्षा के कड़े बंदोबश्त किए गए हैं.

10:16 बजे फिल्म स्टार आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव ने मुंबई के बांद्रा में मताधिकार का प्रयोग किया.

10:07 बजे केंद्रपाडा, ओडिशा से भाजपा प्रत्याशी जय पांडा ने केंद्रपाडा लोकसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 38 का दौरा किया. कहा- आज हमने चुनाव अधिकारियों से संबंधित 14-15 शिकायतें दर्ज कराई हैं.

Previous articleबक्सर के दो गांवों में आग से 150 घर खाक, 8 लोग समेत 10 मवेशी झुलसे
Next articleदोपहर 1 बजे तक 38 प्रतिशत हुआ मतदान, पश्चिम बंगाल में पड़े सर्वाधिक वोट