लोकसभा चुनाव: चौथे चरण की वोटिंग शुरू, 9 राज्यों की 72 सीटों पर हो रहा है मतदान

लोकसभा चुनाव

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 72 सीटों के लिए सोमवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया। इस चरण में भाजपा के उम्मीदवार एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, गजेंद्र सिंह शेखावत और पी.पी. चौधरी सहित कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है।

जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग सीट समेत नौ राज्यों की 72 सीटों और ओडिशा विधानसभा की 42 सीटों के लिए भी आज ही मतदान हो रहा है। शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किये गये हैं। सुरक्षा कारणों से अनंतनाग सीट पर तीन हिस्सों में मतदान हो रहा है। इस सीट के एक हिस्से में तीसरे चरण में मतदान हो गया जबकि चौथे चरण में दूसरे हिस्से का मतदान आज, और पाँचवें चरण में तीसरे हिस्से का मतदान होना है।

चौथे चरण में कुल 961 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है। एक लाख 40 हजार 849 मतदान केंद्रों पर 12,79,58,477 मतदाता वोट डाल रहे हैं जिनमें 6,73,22,777 पुरुष, 6,06,31,574 महिला और 4,126 किन्नर हैं।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बिहार की बेगुसराय सीट से, गजेंद्र सिंह शेखावत राजस्थान की जोधपुर सीट से, पी.पी. चौधरी राजस्थान की पाली सीट से भाजपा के टिकट पर किस्मत आजमा रहे हैं। पार्टी नेता एस.एस. अहलूवालिया पश्चिम बंगाल की बर्द्धमान-दुर्गापुर सीट से चुनावी मैदान में उतरे हैं।

उप्र में 13 लोकसभा सीटों पर चौथे चरण का मतदान शुरू

कहां कितनी सीटों पर मतदान

1. उत्तर प्रदेश की 13 सीटों- शाहजहांपुर, खीरी, हरदोई, मिसरिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर,अकबरपुर, जालौन, झांसी और हमीरपुर।
2. बिहार की पांच सीटों-दरभंगा, उजियारपुर,समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर।
3. जम्मू-कश्मीर की एक अनंतनाग- कुलगाम।
4. झारखंड की तीन सीटों-चतरा, लोहरदगा और पलामू।
5. मध्यप्रदेश की छह सीटों-सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा।
6. महाराष्ट्र की 17 सीटों-नांदूरबाड़, धूले,डिढोरी,नासिक,पालघर, भिवंडी, कल्याण, ठाणे, उत्तर मंबई, उत्तर-पश्चिम मुंबई, उत्तर-पूर्व मुंबई, मध्य-उत्तर मुंबई, मध्य-दक्षिण मुंबई, दक्षिण मुंबई, मवाल, शिरूर और शिरडी।
7. ओडिशा की छह सीटों-मयूरभंज,बालसोर, भद्रक, जाजपुर, केन्द्रपाड़ा और जगतसिंह पुर।
8. राजस्थान की 13 सीटों-सवाई-माधोपुर, अजमेर,पाली,जोधपुर,बाड़मेर,जालौर,उदयपुर,बांसवाड़ा ,चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालवाड़-बारां।
9. पश्चिम बंगाल की आठ सीटों-बहरामपुर कृष्णानगर,राणाघाट, बर्धमान पूर्व, बर्धमान-दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर और वीरभूम।

देशभर में लोकसभा की 543 सीटों पर सात चरण में वोटिंग होनी है। पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों पर, दूसरे में 12 राज्यों की 97 सीटों और तीसरे चरण में 15 राज्यों की 117 सीटों पर मतदान हो चुका है। मतगणना 23 मई को होगी।

Previous articleउप्र में 13 लोकसभा सीटों पर चौथे चरण का मतदान शुरू
Next articleचौथे चरण की वोटिंग जारी, ईवीएम खराब होने से कई जगह चुनाव बाधित