असम में मोदी का कांग्रेस पर वार, चायवालों का दर्द एक चायवाला ही समझ सकता है

डिब्रूगढ़ (असम): लोकसभा चुनाव 2019 के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ताबड़तोड़ रैलियां करनी शुरु कर दी हैं. इसके लिए उन्होंने मेरठ से चुनावी अभियान का आगाज कर दिया है. शनिवार को वह असम के डिब्रूगढ़ पहुंचे. यहां उन्होंने असम के चाय उद्योग के बहाने कांग्रेस पर जमकर तीर चलाए. पीएम ने कहा कि कांग्रेस को चायवाले से नफरत है. लेकिन चायवालों का दर्द एक चायवाला ही समझ सकता है.

उन्होंने कहा कि मुझे लगता था कि इन्हें सिर्फ एक चायवाले से नफरत है, लेकिन पश्चिम बंगाल हो या असम, जो भी चाय से जुड़ा है हर उस शख्स से इन्हें नफरत है. लेकिन चायवालों का दर्द एक चायवाला ही समझ सकता है. हमारी सरकार ने चाय बागान में काम करने वालों के बैंक अकाउंट खुलवाए. हमने चाय बागान में काम करने वाली प्रसूता माताओं के अकाउंट में 12 हजार रुपये दिए हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि मैंने इन पांच सालों में असम और पूर्वोत्तर राज्यों के लिए विकास के जो काम किए उसमें आपका आशीर्वाद था. 70 सालों में असम के 40 फीसदी घरों में बिजली पहुंची थी लेकिन आज यहां हर घर में बिजली है. हमनें हर घर में 85 फीसदी गैस कनेक्शन पहुंचाया है.

मोदी ने कहा कि भारत ने दुश्मन के घर में घुसकर उसे मारा है. पूरा देश इससे खुश है मगर कांग्रेस के परिवार और आतंकियों के घर-बार में बेचैनी है. इस दौरान मोदी ने जनसभा में आए लोगों से पूछा, ‘आप लोग अपने चौकीदार से खुश हैं ना? आप जब वोट देंगे तो सबसे ज्यादा दुख इन्हें ही होगा. उन्होंने कहा कि हमने जब एयर स्ट्राइक की तो भारत के साथ पूरी दुनिया खड़ी हो गई, लेकिन कांग्रेस की नींद उड़ गई.

मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने आज तक सिर्फ लटकाने और भटकाने का काम किया है. धोला सादिया पुल हो या बोगीबील पुल, दशकों से लटके इन पुलों को पूरा करने का काम हमारी सरकार ने किया है. हमने मुद्रा लोन के जरिए लाखों युवाओं को स्वरोजगार का मौका दिया. असम के 24 लाख किसान परिवारों के खातों में 6 हजार रुपये सालाना की तय राशि डालने का काम भी हमारी सरकार ने किया है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

[td_block_social_counter facebook="tagdiv" twitter="tagdivofficial" youtube="tagdiv" style="style8 td-social-boxed td-social-font-icons" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9" custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_8" f_header_font_family="712" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_weight="500" f_header_font_size="17" border_color="#dd3333"]

Latest Articles