नई दिल्ली: देश में लोकसभा चुनाव 2019 जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे राजनीतिक दलों ने जीत के लिए तैयारियां शुरु कर दी हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ से ताबड़तोड़ रैलियां करनी शुरु कर दी हैं. आज यानी शनिवार को वह असम और अरुणाचल में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
बता दें, पीएम मोदी पूर्वोत्तर दौरे की शुरुआत अरुणाचल प्रदेश से करेंगे. यहां वह करीब 11 बजे पहुंचेगे. इसके बाद अरुणाचल पश्चिम लोकसभा क्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद पीएम असम में दो रैलियों को संबोधित करेंगे. यहां वह दोपहर 12 बजे पहुंचेगे. पहली रैली डिब्रूगढ़ के मोरान में है जबकि दूसरी तेजपुर लोकसभा क्षेत्र के गोहपुर में होगी.