ECI कल आम चुनाव के तारीखों का ऐलान, 4 राज्यों के विधानसभा चुनाव की भी होगी घोषणा

इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (ECI) कल यानी शनिवार को दोपहर 3 बजे आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान करेगा. आम चुनाव के साथ-साथ ECI ओडिशा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों की भी घोषणा करेगा. चुनाव के ऐलान के साथ ही पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी.

सूत्रों के मुताबिक, 7 से 8 चरणों में लोकसभा चुनाव होने की उम्मीद है. न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, आम चुनाव 2024 और कुछ राज्य विधानसभाओं के कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए चुनाव आयोग की ओर से शनिवार दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जाएगा. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार अपने सहयोगी नवनिर्वाचित चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू के साथ आम चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान करेंगे.

मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है और उससे पहले नये सदन का गठन करना होगा. पिछली बार लोकसभा चुनाव की घोषणा 10 मार्च को हुई थी और 11 अप्रैल से सात चरणों में चुनाव हुए थे. नतीजे 23 मई को घोषित किए गए थे.

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए ‘400 पार’ का टारगेट रखा है. ये टारगेट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं और भाजपा नेताओं से बातचीत में दिया था.

भाजपा की ओर से अब तक 267 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया जा चुका है. भाजपा ने पहली लिस्ट में 195 जबकि दूसरी लिस्ट में 72 नामों का ऐलान किया था. वहीं, कांग्रेस ने अबतक जारी दो लिस्ट में 82 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. भाजपा के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी जीत की उम्मीद कर रहा है, जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाले भारतीय गठबंधन को कड़ी टक्कर देने की उम्मीद है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles