लोकसभा चुनाव रिजल्ट से कितना अलग थे 2009, 2014, 2019 के एग्जिट पोल, जानें यहां

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में आज शाम 6 बजे वोटिंग खत्म हो जाएगी। इसके बाद तमाम टीवी चैनल एग्जिट पोल के नतीजे दिखाएंगे। 4 जून के बाद जब नतीजे घोषित होंगे तो ये एग्जिट पोल ही होंगे जो पार्टियों को उम्मीद या निराशा में बांधकर रखेंगे। आज हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि 2009, 2014 और 2019 में एग्जिट पोल हकीकत के नतीजों से कितना अलग थे।

साल 2014 के एग्जिट पोल में न्यूज 24-चाणक्य ने एनडीए को 370 सीटें दी थी। जबकि यूपीए को 70 सीटें दी थी। जबकि इंडिया टीवी-सीवोटर ने एनडीए को 289 तो यूपीए को 101 सीटें दी थी। इसी प्रकार सीएनएन-आईबीए-सीएसडीएस ने एनडीए को 280 तो यूपीए को 97 सीटें दी थी। एनडीटीवी-हंसा रिसर्च ने एनडीए को 279 तो यूपीए को 103 सीटें दी थी। एबीपी न्यूज-निल्सन ने एनडीए को 276 तो यूपीए को 97 सीटें दी थी। इसी प्रकार इंडिया टूडे-सीसेरो ने एनडीए को 272 तो यूपीए को 115 सीटें दी थी।

टाइम्स नाऊ-ओआरजी ने 249 सीटें एनडीए को तो 148 सीटें दी थी। औसतन सभी एग्जिट पोल ने 283 सीट एनडीए और 105 सीटें यूपीए को दी थी। जब रिजल्ट आया तो एनडीए को 336 सीटें मिली जबकि यूपीए को 60 सीटें मिली। इस प्रकार एनडीए को 53 तो यूपीए को 45 सीटें एग्जिट पोल से भिन्न थीं।

2014 में एग्जिट पोल से अलग आए नतीजे

2014 में औसतन आठ एग्जिट पोलों में अनुमान लगाया गया था कि भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए 283 सीटें जीतेगा और कांग्रेस के नेतृत्व वाला यूपीए 105 सीटें जीतेगा। उस वर्ष एग्जिट पोल ‘मोदी लहर’ की सीमा का अनुमान लगाने में विफल रहे। जब रिजल्ट आया तो एनडीए को 336 सीटें मिली। यूपीए को महज 60 सीटें मिलीं। इनमें से बीजेपी ने 282 और कांग्रेस ने 44 सीटें जीतीं थी।

2019 में एग्जिट पोल क्या कह रहे थे

वहीं, 2019 में 13 एग्जिट पोल ने औसतन एनडीए को 306 और यूपीए की 120 बताई थी। एग्जिट पोल में फिर से एनडीए के प्रदर्शन को कम आंका गया, जिसने कुल 353 सीटें जीतीं। यूपीए को 93 सीटें मिलीं। इनमें से बीजेपी को 303 और कांग्रेस को 52 सीटें मिलीं।

2009 के एग्जिट पोल

वहीं, 2009 में भी जब यूपीए सत्ता में वापस आई तो औसतन चार एग्जिट पोल ने विजेता की संख्या को कम आंका। उन्होंने यूपीए को 195 और एनडीए को 185 सीटें दीं। एनडीए की 158 सीटों की तुलना में यूपीए ने अंततः 262 सीटों के साथ जीत हासिल की। ​​इनमें से कांग्रेस ने 206 सीटें और भाजपा ने 116 सीटें जीतीं थी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles