राजनीतिक विश्लेषक प्रशांत किशोर ने दावा किया है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ जीतेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी 2019 चुनाव में 303 सीट के आंकड़े से भी आगे निकल सकती है. प्रशांत किशोर का मानना है कि पीएम मोदी के खिलाफ कोई बड़ा विरोध नहीं हैं, इसलिए बीजेपी फिर से आसानी से चुनाव जीत जाएगी. उनके इस दावे से सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है.
प्रशांत किशोर ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भाजपा समान या थोड़े बेहतर आंकड़ों के साथ सत्ता में लौट रही है. उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रधानमंत्री या उनकी पार्टी के खिलाफ कोई “व्यापक जनाक्रोश” नहीं है. अब इस बारे में एक अमेरिकी चुनावी पोल के जानकार का अनुमान सामने आया है. उन्होंने बीजेपी को बीते 2019 से अधिक सीटें दी हैं. इस पॉलिटिकल साइंटिस्ट और चुनाव विशेषज्ञ का नाम इयॉन ब्रेमर है.
विदेशी एक्सपर्ट ने किया लोकसभा चुनाव के लिए दावा
समाचार चैनल एनडीटीवी प्रॉफिट से बात करते हुए इयॉन ब्रेमर ने कहा कि बीजेपी इस चुनाव में 295 से 315 के बीच सीटें जीत सकती हैं. यानी भाजपा को अधिकतम 315 और न्यूनमता 295 सीटें मिल सकती हैं. 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा ने 303 सीटें जीतकर अपनी स्थिति बेहतर की. कुल मिलाकर, एनडीए ने 350 का आंकड़ा पार किया था.
इयॉन ब्रेमर यूरेशिया ग्रुप के संस्थापक हैं. यह एक रिस्क एंड रिसर्च कंसल्टेंसी कंपनी है. उन्होंने भारत के लोकसभा चुनाव के बारे में कहा कि वैश्विक नजरिये से देखें तो केवल भारत का आम चुनाव पूरी तरह स्टैबल और साफ दिख रहा है वरना हर चीज यहां तक कि इस साल नवंबर में अमेरिका में होने वाला चुनाव भी समस्याओं से भरा हुआ दिख रहा है.
इंडिया गठबंधन के दावे
इसबार कांग्रेस हिंदी पट्टी में बीजेपी के वोटर्स में सेंध लगाने की कोशिश में है. इंडिया गठबंधन के नेता अपने-अपने दावों में कह रहे हैं कि बीजेपी अबकी बार 250 सीट का आंकड़ां पार नहीं कर पाएगी. दूसरी ओर, भाजपा उत्तरी और पश्चिमी राज्यों में अपनी सीटें बरकरार रखने और तेलंगाना, केरल और तमिलनाडु जैसे दक्षिणी राज्यों में अधिक सीटें जीतने की उम्मीद लगाए हुए है.