लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग जारी, लालू यादव ने मुसलमानों को आरक्षण देने की पैरवी की

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग जारी, लालू यादव ने मुसलमानों को आरक्षण देने की पैरवी की

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का आज मतदान कराया जा रहा है। भीषण गर्मी के कारण चुनाव आयोग ने शाम 6 बजे तक वोटिंग कराने का फैसला किया है। गर्मी के कारण चुनाव आयोग ने सभी मतदान केंद्रों में वोटरों के लिए ठंडे पानी के साथ ओआरएस के पैकेट भी रखने का फैसला किया है।

-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल ने मैनपुरी में वोट डाला। दोनों ही लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं।

-आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव का पैरवी करते हुए बयान आया है कि मुसलमानों को आरक्षण मिलना चाहिए।

-कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कर्नाटक के कालाबुर्गी में पत्नी के साथ पहुंचकर वोट डाला।

-पश्चिम बंगाल में वोटिंग के तीसरे चरण में भी हिंसा की खबर है। मुर्शिदाबाद में कांग्रेस नेता के घर बम फेंका गया। एक जगह बीजेपी, टीएमसी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प की भी खबर।

-मध्यप्रदेश के विदिशा में वोट डालने आईं महिलाओं ने लोकगीत गाकर अपना उत्साह दिखाया। इस सीट से पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान बीजेपी उम्मीदवार हैं।

Previous articleपुंछ हमले में शामिल आतंकियों का चेहरा आया सामने, रखा गया 20 लाख का इनाम
Next articleएक्टर सलमान खान के घर फायरिंग मामले में 5वां आरोपी गिरफ्तार, मुंबई पुलिस का दावा- शूटर्स को दी थी अहम मदद