नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव अब खत्म होने की राह पर बढ़ चला है। अब तक 4 चरणों में लोकसभा के चुनाव हो चुके हैं। 4 चरण के लोकसभा चुनाव के बाद अब 20 मई को 5वां चरण होने जा रहा है। लोकसभा चुनाव के 5वें चरण में 8 राज्यों की 49 सीटों पर मतदान कराया जाएगा। लोकसभा चुनाव के 5वें चरण पर मतदान के साथ ही 428 सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला जनता कर देगी। लोकसभा में 543 सीटें हैं।
5वें चरण में महाराष्ट्र की 13, यूपी की 13, बिहार की 5, ओडिशा की 5, जम्मू-कश्मीर की 1, पश्चिम बंगाल की 7 और झारखंड की 3 सीटों पर मतदान कराया जाना है। लोकसभा चुनाव के 5वें चरण में तमाम दिग्गज उम्मीदवार मैदान में हैं। लखनऊ सीट से बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर एक बार फिर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह किस्मत आजमा रहे हैं।
वहीं, अमेठी सीट से स्मृति इरानी, रायबरेली से राहुल गांधी, मुंबई उत्तर से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, मुंबई उत्तर-मध्य सीट से मशहूर वकील उज्ज्वल निकम, बिहार की हाजीपुर सीट से चिराग पासवान के अलावा इसी राज्य की सारण सीट से बीजेपी के राजीव प्रताप रूड़ी और लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य में जंग होने जा रही है।
समाजवादी पार्टी के 5 प्रत्याशी आपराधिक छवि वाले हैं। बीजेपी के 19, कांग्रेस के 8, टीएमसी के 3, उद्धव ठाकरे की शिवसेना के 3, आरजेडी के 1, शिवसेना के 3 एआईएमआईएम के 2 प्रत्याशी आपराधिक मामलों में घिरे हैं। लोकसभा चुनाव के 5वें चरण ममें 227 उम्मीदवार करोड़पति हैं। सबसे ज्यादा बीजेपी के 36 प्रत्याशी करोड़पति हैं। शरद पवार के एनसीपी गुट के 2 प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 54.64 करोड़ की है।