लोकसभा चुनाव: पांचवें चरण का मतदान संपन्न, 62.56 % पड़े वोट

नई दिल्ली: आम चुनाव 2019 के तहत पांचवें चरण में आज(सोमवार को) सात राज्यों की 51 लोकसभा सीटों के लिए हुए मतदान में कुल 62.56 प्रतिशत मत पड़े। इस चरण में सबसे कम सीटों पर मतदान हुआ है। दिल्ली में चुनाव आयोग ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि इस चरण में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा। आयोग के अनुसार बिहार में 57.6 प्रतिशत, झारखंड में 63.72 प्रतिशत, राजस्थान में 63.75 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 73.97 प्रतिशत, मध्यप्रदेश में 62.60 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश 57.33 प्रतिशत, अनंतनाग सीट पर 8.63 प्रतिशत और लद्दाक में 63.76 प्रतिशत यानी जम्मू-कश्मीर में कुल 17.07 प्रतिशत मतदान हुआ। बीते चार चरणों में 2014 के मुकाबले इस बार 5.94 प्रतिशत लोगों ने अधिक मतदान किया।

उप चुनाव आयुक्त के अनुसार इस चरण के साथ 26 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में मतदान पूरा हो चुका है। इससे पहले प्रथम चरण में 69.50, दूसरे में 69.44, तीसरे में 68.40, चौथे में 65.51 प्रतिशत मतदान हुआ, जिनका कुल प्रतिशत 55.51 बनता है। इस चरण में कुल 0.39 प्रतिशत ईवीएम एवं कंट्रोल यूनिट और 1.95 प्रतिशत वीवीपैट मशीनों में खराबी के चलते उन्हें बदला गया है। ओडिशा की पातकुड़ा विधानसभा सीट पर चक्रवात के चलते 19 मई को तय मतदान दो महीने के लिए टाल दिया है। इस चरण में 810 करोड़ नकद, 266.82 करोड़ की शराब, 1250.73 करोड़ के नशीले पदार्थ, 976.75 करोड़ के कीमती समान और 55.63 करोड़ का अन्य समान जब्त किया गया है, जिसकी कुल कीमत 3360.73 करोड़ है।

4 बजे तक 50 फीसदी मतदान, जानिए कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

अबतक कुल 589 पेड न्यू के मामले दर्ज किए गए हैं। इस चरण में आठ मामले हैं, जिनमें से सात राजस्थान से और एक उत्तर प्रदेश से है। सोशल साइट्स से भ्रामक पोस्ट को भी हटाया गया है। इनमें फेसबुक से 601, ट्विटर से 52, यूट्यूब से पांच, व्हाट्सएप से तीन और शेयरचैट 30 शामिल हैं। आयोग के अनुसार अनंतनाग में पुलवामा जिले के राजपुरा विधानसभा क्षेत्र में साढ़े आठ बजे और दोपहर को दो अलग-अलग जगह में ग्रैनेड हमले की खबर है। राजस्थान में चार जगहों पर स्थानीय लोगों ने वोट करने से इनकार किया था। हालांकि स्थानीय प्रशासन के प्रयासों से मतदान संभव हो पाया। पश्चिम बंगाल में कुछ स्थानों पर हिंसा की घटना हुई है। भाजपा के प्रत्याशी अर्जुन सिंह पर हमला किया गया। आयोग के अनुसार सी-विजेल ऐप के तहत आयोग को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की 1.43 लाख शिकायतें मिलीं हैं। इनमें से 1.05 लाख (78 फीसदी) सही पायी गई।

इस चरण में लगभग 8 करोड़ 75 लाख मतदाता और 674 उम्मीदवार मैदान में थे। चुनाव आयोग की ओर से पांचवें चरण से संबंधित आंकड़ों के अनुसार मतदान को सुविधाजनक बनाने के लिए 96 हजार से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए थे। इस चरण में बिहार की पांच, जम्मू-कश्मीर की दो, झारखंड की चार, मध्य प्रदेश की सात, राजस्थान की 12, उत्तर प्रदेश की 14 सीटों, पश्चिम बंगाल की सात सीटों पर मतदान हुआ। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर की लद्दाक सीट और अनंतनाग सीट के शोपियां और पुलवामा जिले में मतदान हुआ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles