लोकसभा चुनाव: जानिए सुबह 9 बजे तक कहां कितने फीसदी हुआ मतदान

मतदान

नई दिल्ली: छठे चरण के लोकसभा चुनाव के लिए रविवार को मतदान जारी है. सुबह 9 बजे तक सबसे ज्यादा वोटिंग पश्चिम बंगाल में हुई है. देश भर में सुबह 9 बजे तक मतदान का औसत 9.53 गया है.

बिहार 9.03
हरियाणा 8.25
मध्य प्रदेश 10.42
उत्तर प्रदेश 8.02
पश्चिम बंगाल 16.60
झारखंड 15.36
दिल्ली 7.15

जल्द ही नए अवतार में लांच होगी Mahindra Scorpio, पहले से होगी लंबी और ज्यादा पावरफुल

उत्तर प्रदेश में कितने प्रतिशत हुई वोटिंग

सुबह नौ बजे तक सुलतानपुर में 9.37 प्रतिशत, प्रतापगढ़ में 10.68 प्रतिशत, फूलपुर में 9 प्रतिशत, इलाहाबाद 8.20 प्रतिशत, अंबेडकरनगर 10.20 प्रतिशत, श्रावस्ती 9.20 प्रतिशत, डुमरियागंज 7.60 प्रतिशत, बस्ती में 11.40 प्रतिशत, संत कबीर नगर में 8.75 प्रतिशत, लालगंज में 10.30 प्रतिशत, आजमगढ़ में 10.10 प्रतिशत, जौनपुर में 9.07 प्रतिशत, मछलीशहर में 7.70 प्रतिशत और भदोही में 8.40 प्रतिशत

छठे चरण में 1 करोड़ 72 लाख मतदाता कुल 635 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. इसके लिए 17 हजार 926 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इस चरण में सबसे ज्यादा 23 उम्मीदवार गोरखपुर सीट से चुनावी रण में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

यहां खराब हुईं EVM

सुबह 7 बजे मतदान शुरू होने के 20 मिनट बाद ही सुल्तानपुर-बूथ नंबर 274 और 278 की ईवीएम खराब होने से मतदान रुक गया है. पोलिंग बूथ पर कर्मचारी मशीन को ठीक करने में लगे हैं, जिसकी वजह से पोलिंग बूथ पर लंबी लाइन लगी है. सुबह 7.20 पर जौनपुर के केराकत तहसील क्षेत्र के बूथ संख्या 303 नाराययनपुर ईवीएम खराब होने की खबर है, जिसकी वजह से मतदान रुका हुआ है. इसके साथ ही मछलीशहर संसदीय क्षेत्र के बूथ संख्या 369 गनापुर, बाल्हामऊ बूथ क्रमांक 80 सबेली की मशीन खराब होने की सूचना. वहीं, सटवा पोलिंग बूथ संख्या 210 पर सुबह 7.40 तक मतदान शुरू नहीं हो सका.

सुबह करीब 8.30 बजे अम्बेडकरनगर में आधा दर्जन से ज्यादा बूथों पर ईवीएम मशीन खराब होने से अभी मतदान शुरू नहीं हो सका है. लोगों की लंबी लाइनें लगी हुई है. अम्बेडकरनगर, कटेहरी के गोपालपुर, मंशापुर, पीठापुर सरैया, टांडा के मोतिगरपुर में ईवीएम मशीन खराब हुई है.

Previous articleजल्द ही नए अवतार में लांच होगी Mahindra Scorpio, पहले से होगी लंबी और ज्यादा पावरफुल
Next articleशोपियां में सेना को बड़ी सफलता, लश्कर-ए तैयबा के दो वांटेड आतंकी किए ढेर