लखनऊ: यूपी की 80 लोकसभा सीटों में पांच चरण के मतदान के बाद अब सभी राजनीतिक दलों का फोकस पूर्वाचल की बची सीटों पर हो गया है। इसको देखते हुए भारतीय जनता पार्टी अंतिम दो चरणों के प्रचार में पूरी ताकत झोक रही है। इसी रणनीति के तहत पार्टी 9 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह पूर्वी उत्तर प्रदेश का तूफानी दौरा कर पूर्वाचल में बृहस्पतिवार को हुंकार भरेंगे।
मोदी बृहस्पतिवार को यूपी में तीन विजय संकल्प रैली करेंगे। भोजपुरी अभिनेता से नेता बने निरहुआ को जिताने के लिए मोदी सपा के गढ़ आजमगढ़ में पहली रैली करेंगे। इसके बाद वह जौनपुर में हुंकार भरेंगे और फिर तीसरी रैली प्रयागराज में करेंगे। वहीं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी 9 मई को ही पूर्वाचल में सभाएं करेंगे।
शाह श्रावस्ती, डुमरियागंज, सुल्तानपुर और संतकबीरनगर में रैली करेंगे और केन्द्र की मौजूदा सरकार की जनोपयोगी योजनाओं का गुणगान करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी दोपहर एक बजे आजमगढ़ में मन्दुरी, फैजाबाद- आजमगढ़ हाइवे पर विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर दो बजे कुद्दूपुर, जौनपुर तथा शाम पांच बजे परेड ग्राउण्ड, प्रयागराज में विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे।
उप्र की मीरापुर विस सीट से पत्नी को क्यों लड़ाना चाहते हैं कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन?
शाह सुबह 10 बजे छोटा परेड ग्राउण्ड, बलरामपुर में श्रावस्ती लोकसभा की विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे जबकि 11.30 बजे जिला जेल के सामने सिद्धार्थनगर में डुमरियागंज लोकसभा की विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे।
भाजपा अध्यक्ष दोपहर एक बजे जूनियर हाईस्कूल मैदान, खलीलाबाद में संतकबीरनगर लोकसभा एवं दोपहर तीन बजे खुर्शीद क्लब, सिविल लाइन, सुल्तानपुर में विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे। पार्टी का कहना है कि अभी यूपी में 27 सीटों पर दो चरणों में वोट डाले जाएंगे, इनमें आजमगढ़ को छोड़ बाकी सभी सीटें पार्टी के कब्जे में है, भाजपा अपने 2014 के प्रदर्शन को दोहराने के लिए पूरी ताकत झोंकेगी।