नई दिल्ली। आज लोकसभा चुनाव 2024 के वोटों की गिनती में बीजेपी को 2019 के मुकाबले झटका लगा है। वहीं, विपक्ष के इंडिया गठबंधन को काफी सीटों पर जीत हासिल होती दिख रही है। बाकी जानकारी नीचे देखिए।
लोकसभा के 542 सीटों पर वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हुई थी। पहले पोस्टल बैलट गिने गए और फिर ईवीएम की बारी आई। बीजेपी पहले ही गुजरात की सूरत सीट को निर्विरोध जीत चुकी है। यहां कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन खारिज होने की वजह से बीजेपी को जीत मिली थी। सुबह जब पोस्टल बैलट की गिनती शुरू हुई, तो पहले बीजेपी और इंडिया गठबंधन में बड़ा अंतर दिख रहा था, लेकिन समय के साथ इंडिया गठबंधन ने बेहतर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। इंडिया गठबंधन ने शुरुआती रुझानों में ही यूपी में बीजेपी को जोर का झटका दिया। इससे बीजेपी 2019 में किए अपने प्रदर्शन से काफी नीचे आ गई। 2019 में बीजेपी को 303 सीटों पर जीत मिली थी और लोकसभा में उसके पास खुद के दम पर बहुमत था।
इस बार चुनाव में हिंदू बनाम मुस्लिम का मुद्दा काफी जोर पकड़े हुए था। इसके अलावा कांग्रेस की तरफ से 10 किलो मुफ्त अनाज, गरीब महिलाओं को हर साल 1 लाख रुपए और बेरोजगारों को 1 लाख रुपए साल पर 1 साल की इंटर्नशिप के साथ ही 30 लाख सरकारी नौकरी के पद भरने का वादा किया गया था। वहीं, पीएम मोदी ने विरासत कर, संपत्ति के पुनर्वितरण जैसे मुद्दों पर कांग्रेस को घेरा था। इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर राम मंदिर की जगह बाबरी मस्जिद फिर से बनने की आशंका भी मोदी ने जताई थी।
लोकसभा चुनाव में इस बार 8000 से ज्यादा प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई थी। इस बार लोकसभा चुनाव में 31.2 करोड़ महिलाओं समेत 64.2 करोड़ लोगों ने वोट डाला। इस बार लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल को 102 सीट पर वोटिंग हुई थी। इसके बाद 26 अप्रैल को 89 सीट पर वोट पड़े थे। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 7 मई को 94 सीटों, चौथे चरण में 13 मई को 96 सीटों, पांचवें चरण में 20 मई को 49 सीटों, छठे चरण में 25 मई को 57 और सातवें व अंतिम चरण में 1 जून को 57 लोकसभा सीट पर वोटिंग कराई गई थी।