नई दिल्ली- राहुल गांधी के पीएम मोदी पर दिए गए बयान पर लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ। हंगामा इतना बढ़ा कि सदन में ही बीजेपी और कांग्रेस के सांसद आपस में भिड़ गए। कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन में राहुल के इस बयान पर तंज कसा था. उस वक्त राहुल पीएम मोदी के सामने ही बैठे हुए थे। दरअसल, एक सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने राहुल गांधी के डंडेमार बयान का जिक्र किया और आलोचना करने लगे। उन्हें स्पीकर ओम बिड़ला ने रोकने की कोशिश की.
इस बीच कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर, हर्षवर्धन की सीट पर पहुंच गए और दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। वहीं, बीजेपी सांसद आ गए और कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर को पकड़ लिया और झड़प शुरू हो गया। इसके बाद स्पीकर ओम बिड़ला ने सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया।
ये भी पढ़ें-PM मोदी का राहुल गांधी पर तंज- ट्यूबलाइट के साथ ऐसा ही होता है…
लोकसभा में मचे हंगामे के बाद डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि मुझे आश्चर्य है कि राहुल गांधी के पिता खुद देश के प्रधानमंत्री थे तो ऐसी टिप्पणी वो कैसे कर सकते हैं, लोग पीएम को डंडों से पीटेंगे और देश से बाहर फेंक देंगे। हम सभी को इसकी निंदा करनी चाहिए।