Election 2019: शरद पवार का बड़ा बयान, NCP का कांग्रेस के साथ गठबंधन तय

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार ने साफ कर दिया है कि 2019 लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन करेगी. शरद पवार ने कहा कि महागठबंधन 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए है, जिसमें मजबूत क्षेत्रीय दलों को सीट बंटवारे में बड़ी हिस्सेदारी मिलने की संभावना है. पवार ने रविवार को पूर्वी महाराष्ट्र के गोंदिया में कांग्रेस और NCP कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. जहां उन्होंने मराठी भाषा में अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर महागठबंधन की बात कही.

40 सीटों पर बनी सहमति, 8 पर जल्द

शरद पवार ने कहा कि ‘कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी संयुक्त रूप से लोकसभा चुनाव में उतरेंगे और कुछ अन्य सहयोगी राजनीतिक संगठनों का साथ भी लेंगे. सीटों के बंटवारे को लेकर कोई भ्रम नहीं है और अगर होता है तो दोनों पार्टियों के प्रमुख इसे हल कर लेंगे.’ वहीं उन्होंने कहा कि राज्य की 48 सीटों में से 40 पर सहमति बन गई है और अन्य 8 सीटें जल्दी ही तय कर ली जाएंगी.

Previous articleITBP के जवानों को ले जा रही बस खाई में गिरी, 1 जवान की मौत, 24 घायल
Next articleCBSE ने जारी की 10वीं-12वीं की परीक्षा तिथि, यहां देखें डेटशीट