Wednesday, April 2, 2025

कर्नाटक में दूसरे चरण के मतदान की तैयारी, पीएम मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष पहुंचे कर्नाटक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की तैयारी करते हुए जनता को संबोधित करते नजर आए. वहीं, कांग्रेस भी पूरे जोश के साथ जनता से रूबरू होती दिखाई दी. बता दें कि 18 अप्रेल को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान होना है. सभी राजनीतिक दल प्रचार प्रसार में लगे हुए हुए हैं. वहीं, पीएम मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कर्नाटक दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के रामनाथ पुरम में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, रामनाथपुरम आकर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की याद आती है. उन्होंने हमारे देश के लिए सपने देखे. हमारा कर्तव्य है कि हम उनके सपनों को पूरा करें. पीएम मोदी ने कहा, ‘हमने कनेक्टिविटी और टूरिजम को महत्व दिया है. हम रेलवे ट्रैक को दोगुना करने पर तेजी से काम कर रहे हैं.

दूसरी ओर, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कोलार, चित्रदुर्ग और केआर नगर में कांग्रेस की रैलियों को संबोधित करने वाले हैं. कर्नाटक के बाद पीएम मोदी तमिलनाडु भी जाने वाले हैं.

उधर, चुनाव में ईस्ट यूपी की जिम्मेदारी संभाल रहीं प्रियंका गांधी वाड्रा का फतेहपुर सिकरी में रोड शो है, जबकि समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव और आरएलडी के अजीत सिंह की बदायूं में ज्वॉइंट रैली है. वहीं, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर दौरे पर हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles