लोकसभा से आज विपक्ष के 49 सांसद निलंबित, शीत सत्र में अब तक इतने सांसद हो चुके हैं सस्पेंड

लोकसभा से आज विपक्ष के 49 सांसद निलंबित, शीत सत्र में अब तक इतने सांसद हो चुके हैं सस्पेंड

विपक्षी सांसदों के निलंबन की कड़ी में, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज सदन की कार्यवाही में बाधा डालने के लिए 49 और सांसदों को निलंबित कर दिया. इससे इस सत्र में निलंबित सांसदों की कुल संख्या 141 हो गई है. विपक्षी सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर मंगलवार को भी संसद के दोनों सदनों में हंगामा हुआ। विपक्ष के 49 और सांसद पूरे सत्र के लिए सस्पेंड कर दिए गए हैं।

अबतक इस सत्र के लिए विपक्ष के 141 सांसदों को सस्पेंड किया जा चुका है। मंगलवार को लोकसभा के 41 सांसदों को और राज्यसभा के 8 सदस्यों को सस्पेंड किया गया। सोमवार को लोकसभा के 43 सदस्यों को सस्पेंड किया गया था। मंगलवार को सस्पेंड होने वाले सांसदों में मनीष तिवारी, शशि थरूर, सुप्रिया सुले, डिंपल यादव, कार्ति चिदंबरम, माला रॉय, दानिश अली जैसे सांसद हैं। हंगामे की वजह से लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

लोकसभा में अभी भी हंगामा जारी है। विपक्षी सांसद सदन में ‘शर्म करो’ के नारे लगा रहे हैं। स्पीकर की अपील के बाद भी विपक्ष के सांसद शांत नहीं हुए। सदन में विपक्ष के सांसद तख्तियां लेकर पहुंचे हैं। इस बीच संसदीय मामलों के राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल कई विपक्षी सांसदों के खिलाफ सस्पेंशन प्रस्ताव लेकर आए हैं।

इन सांसदों का हुआ निलंबन?

वी वेंथिलिंगम, गुरजीत सिंह औजला, सुप्रिया सुले, सप्तगिरि उलाका, अदूर प्रकाश, अब्दुल समद समदानी, मनीष तिवारी, प्रद्युत बार्दोलोई, गिरधारी यादव, गीता कोड़ा, फ्रांसिस्को सारदिन्हा, जगत रक्षम, एसआर पार्तिविवन, फारुख अब्दुला, ज्योत्सना महंत, ए गणेश मूर्ति, माला राय, वेलूसामी, ए चंदकुमार, शशि थरूर, कार्ति चिदबंरम, सुदीप बंदोपाध्याय, डिंपल यादव, हसनैन मसूदी, दानिश अली, खदीदुल रहमान, राजीव रंजन सिंह, डीएनवी सेंथिल कुमार, संतोष कुमार, दुआल चंद्र गोस्वामी, रवनीत बिट्टू, दिनेश यादव, के सुधाकरन, मोहम्मद सादिक, एमके विष्णु प्रसाद, पीपी मोहम्मद फैजल, साजदा अहमद, जसवीर सिंह गिल, महाबली सिंह, अमोल कोल्हे, सुशील कुमार रिंकू, सुनील कुमार सिंह, एचटी हसन, एम धनुष कुमार, प्रतिभा सिंह, थोल थोलमावलम, चंद्रेश्वर प्रसाद, आलोक कुमार सुमन, दिलेश्वर कामत को मंगलवार को लोकसभा से निलंबित किया गया है।
Previous articleकैसे पता करें आयुष्मान भारत योजना में अपनी पात्रता?
Next articleहनुमान चालीसा में छिपे हैं मैनेजमेंट के सूत्र, बच्चे, बूढ़े और जवान सभी एक बार जरूर पढ़ें