भव्य गंगा आरती देख पीएम मोदी हुए मगन, घाट पर देव दीपावली सरीखा नजारा

मोदी

वाराणसी: अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में गुरुवार को नामांकन के लिए आये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पांच किलोमीटर लम्बे मेगा रोड शो के बाद दशाश्वमेध घाट पर भव्य गंगा आरती देखी। भीषण गर्मी उमस के बीच लम्बे रोड शो में भाग लेने के बावजूद प्रधानमंत्री के चेहरे और शरीर पर थकान का असर नहीं दिखा। उन्होंने पूरे उत्साह और आस्था के साथ राजेन्द्र प्रसाद घाट के निकट बने फ्लोटिंग प्‍लेटफार्म से मां गंगा का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन किया।

इसके बाद गंगा सेवा निधि की ओर से आयोजित भव्‍य आरती में शामिल हुए। फूलों के वन्दनवार से दुल्हन की तरह सजे घाट की मढ़ियों पर रखी कुर्सियों पर बैठ कर प्रधानमंत्री ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष डा. महेन्द्रनाथ पांडेय के साथ गंगा आरती देखी। इस दौरान भाजपा अध्यक्ष शाह से गुप्तगू भी करते दिखे। मां गंगा के भजनों को सुन प्रधानमंत्री हाथ जोड़ अध्यात्म में खोये दिखे।

डिंपल यादव ने मायावती के पैर छूकर लिया आशीर्वाद, बसपा मुखिया ने बताया अपने ‘परिवार की बहू’

घाट पर फूलों से भव्य सजावट और आकर्षक विद्युत लतरों, लेजर लाइट के सजावट से घाट पर देव दीपावली सरीखा नजारा रहा। घाट पर लयबद्ध गायन के बीच पंरपरागत वेशभूषा में सात अर्चकों ने मां गंगा की आरती उतारी। अर्चकों के साथ रिद्धि सिद्धि के रूप में 14 कन्‍याओं ने मां गंगा को चवंर डुलाया। घाट पर इन्‍क्रेडिबल इंडिया (अतुल्‍य भारत) ने भी बेहतरीन सजावट की थी। निधि के अध्‍यक्ष सुशांत मिश्र ने पीएम को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। गंगा तट पर पीएम के मौजूदगी के दौरान सुरक्षा का व्यापक प्रबन्ध किया गया था। यहां भी व्यवस्था की कमान अमित शाह ने संभाल रखी थी।

Previous articleकाशी में पीएम मोदी ने किया मेगा रोड शो, टूट गये सारे रिकार्ड
Next articleअभी तीन चरण के ही चुनाव हुए और पकड़ी जा चुकी दोगुनी राशि