अखिलेश यादव की तरफ देख CM योगी ने कहा- ‘शर्म तुम्हें करनी चाहिए जो अपने बाप का सम्मान नहीं कर सके’ , जानें पूरा मामला

UP Vidhansabha: ‘शर्म तुम्हें करनी चाहिए जो अपने बाप का सम्मान नहीं कर सके’ विधानसभा में भिड़े योगी-अखिलेश

सीएम योगी आदित्यनाथ  शनिवार को विधानसभा में समाजवादी पार्टी पर जमकर बरसे।इस दौरान उनकी अखिलेश यादव से नोकझोंक भी हुई। ये शुरुआत तब हुई जब सीएम ने राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान सपा के हंगामे को लेकर कमेंट किया।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, एक महिला राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान गो-बैक, गो-बैक के सदन में नारे लगाए गए। ये लोग कभी महिलाओँ का सम्मान नहीं कर सकते हैं।
मुलायम सिंह के बयान का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि महिलाओं के प्रति इनकी सोच तब भी सामने आई थी जब लड़कों से गलती होती है, के बयान आए थे और स्टेट गेस्ट हाउस की घटना हुई।
इस पर अखिलेश यादव ने रेप आरोपी चिन्मयानंद का नाम लेते हुए कहा कि ये भी बताएं चिन्मयानंद किसका गुरु है। इसी दौरान सपा से शेम-शेम के नारे लगे तो सीएम योगी भड़क गए। सीएम योगी ने अखिलेश यादव की ओर देखते हुए कहा, ‘शर्म तु्म्हें करनी चाहिए, जो अपने बाप का सम्मान नहीं कर सके’। इसके बाद दोनों नेताओं की नोकझोंक हुई तो स्पीकर ने उनको शांत कराया।
Previous articleबिहार के CM नीतीश कुमार को हर 3 साल पर PM का सपना आता है: अमित शाह
Next articleकेएल राहुल पत्नी संग पहुँचे महाकाल, भस्म आरती में हुए शामिल