‘नदिया के पार’ की गुंजा की हॉट बेटी को देखकर बॉलीवुड एक्ट्रेस को भूल जायेंगे

कौन दिशा में लेके चला रे बटोहिया गाना तो आज भी लोग गुनगुनना शुरु कर देते हैं. गाना सुनकर सबसे पहले लोगों के जहन में गुंजा का नाम आ जाता है. अब फिल्म नदिया के पार में गुंजा यानि साधना सिंह ने इतनी अच्छी एक्टिंग की है आज भी इस फिल्म को जितनी बार देखा जाये कम ही लगता है. 37 साल पुरानी इस फिल्म को लेकर लोगों के दिमाग में इसके किरदार के लेकर कई सवाल भी उठते होंगे कि पता नहीं कितने बूढ़े हो गये होंगे. फिल्म में गुंजा का किरदार निभाने वाली साधना सिंह की बात करें तो पहले से ज्यादा और हॉट हो गईं हैं और हैरानी तो आपको तब होगी जब आप गुंजा की हॉट बेटी को देखेंगे. गुंजा की हॉट और खूबसूरत बेटी इन दिनों सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही है. तस्वीरें देखने के बाद आप भी दीवाने हो जायेंगे.
अपनी पहली फिल्म से साधना लोगों लिए खास बन गई थीं हालांकि इसके बाद उन्होंने करीब 20 फिल्मों में काम किया लेकिन इतनी नदिया के पार फिल्म की जैसी सफलता और पहचान उन्हें किसी और फिल्म से नहीं मिल पाई. कई फिल्मों में काम करने के बाद गुंजा ने प्रोड्यूसर राजकुमार शाहाबादी से शादी कर ली थी. गुंजा ने एक बेटी और बेटा को जन्म दिया. बेटी शाना अपनी मां की तरह एक्ट्रेस बनना चाहती थी और उसने 2009 में फिल्म तेरे संग से शुरुआत कर दी, लेकिन उससे पहले वो शादी कर चुकी थीं.
हिंदी फिल्म में खास ऑफर ना मिलने पर शीना ने साउथ फिल्मों में रुख कर लिया था लेकिन फिर भी उन्हें कोई खास पहचान नहीं मिली. यहां तक कि वो 12 फिल्में कर चुकी हैं. कुछ समय पहले शीना अपनी अश्लील फोटो लीक होने को लेकर सुर्खियों में थी.
अश्लील फोटो लीक होने पर शीना ने पुलिस में शिकायत करवाई तब जांच के बाद पता चला कि शीना के पूर्व पति ने अपने दोस्त के साथ शीना की तस्वीरें पोस्ट की थीं. शीना की शादी सिर्फ 2 महीने ही टिक पाई थी उसके बाद उनका तलाक हो गया था.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles