लखनऊ: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की 13 लोस सीटों के लिए शुक्रवार को नाम वापसी के दिन चार प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिये। इसके बाद इस चरण की 13 सीटों पर कुल 152 प्रत्याशी चुनाव मैदान में बचे हैं। इसके साथ ही चौथे चरण में हो रहे लखीमपुर खीरी जनपद के निघासन विधानसभा उपचुनाव के लिए दाखिल सात नामांकन पत्रों में कोई भी वापस नहीं हुआ। चुनाव मैदान में शेष बचे प्रत्याशियों को आज ही चुनाव चिह्न आवंटित कर दिये गये।
चौथे चरण के लिए मतदान 29 अप्रैल को प्रात: सात बजे से सायं छह बजे तक होगा।लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की 13 सीटों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का काम दो अप्रैल से शुरू हुआ था। नामांकन पत्र दाखिल करने की अन्तिम तिथि नौ अप्रैल तक थी। इन 13 सीटों के लिए कुल 253 नामांकन पत्र दाखिल किये गये थे। इन दाखिल नामांकन पत्रों की 10 अप्रैल को हुई जांच में 97 नामांकन पत्र निरस्त कर दिये गये थे। नामांकन पत्रों की आज वापसी के दिन शाहजहांपुर लोकसभा सीट से एक, हरदोई से एक, फर्रुखाबाद से एक व इटावा से एक प्रत्याशी ने अपना नाम वापस ले लिया।
अब इन 13 सीटों पर 152 प्रत्याशी शेष बचे हैं। इसमें खीरी लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा 15 प्रत्याशी हैं। इसी तरह शाहजहांपुर, कानपुर, अकबरपुर व हमीरपुर सीट पर 14-14, मिश्रिख व इटावा सीट पर 13-13, हरदोई व झांसी सीट पर 11-11, कन्नौज सीट पर 10, उन्नाव व फरुखाबाद सीट पर नौ-नौ तथा जालौन सीट से पांच प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
इसी तरह चौथे चरण में लखीमपुर खीरी जनपद की निघासन विधानसभा के लिए हो रहे उपचुनाव को लेकर दाखिल सात नामांकन पत्रों में किसी प्रत्याशी ने अपना नाम वापस नहीं लिया। नाम वापसी के बाद चुनाव मैदान में शेष बचे प्रत्याशियों को निर्वाचन अधिकारियों ने चुनाव चिह्न आवंटित कर दिये। इन सीटों के लिए मतदान 29 अप्रैल को होना है।