नई दिल्ली। देश में मंगलवार को बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 18,346 नए केस दर्ज किए गए। वहीं इस दौरान 263 लोगों की मृत्यु हो गई, जिससे इस महामारी से मरने वालों की तादाद बढ़कर 4,49,260 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय के आंकड़ों में कहा गया है कि बीते एक दिन में कुल 29,639 मरीज रिकवर हुए हैं, जिससे स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 3,31,50,886 हो गई है। नतीजतन, भारत की मार्च 2020 के बाद से उच्चतम रिकवरी दर 97.93 फीसदी है।एक्टिव आंकड़ा वर्तमान में 2,52,902 है, जो 201 दिनों में सबसे कम है। सक्रिय केस वर्तमान में भारत के कुल सकारात्मक केस का 0.75 फीसदी हैं।
COVID19 | India reports 18,346 new cases in the last 24 hours; lowest in 209 days; Active caseload stands at 2,52,902. Recovery rate currently at 97.93%: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/YImT23Ekqp
— ANI (@ANI) October 5, 2021
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक , पूरे भारत में परीक्षण क्षमता का विस्तार जारी है, और बीते 24 घंटों में कुल 11,41,642 परीक्षण किए गए, जिससे परीक्षण कुल संख्या बढ़कर 57,53,94,042 हो गई है। बीते 24 घंटों में 72,51,419 लोगों को टीका की खुराक दी गई है। मंगलवार सुबह 7 बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार, वैक्सीनेशन कवरेज 91 करोड़ का आंकड़ा डाक गया है।
इस प्रकार देश ने अपनी पात्र आबादी के 70 फीसदी से अधिक को कोविड -19 वैक्सीन की पहली खुराक दे दी है।