केंद्र सरकार ने रक्षाबंधन पर महिलाओं बड़ा तोहफा देते हुए घरेलू गैस सिलेंडरों की कीमतों में 200 रुपए की कटौती की थी। इसके बाद अब तेल कंपनियों ने एक बार फिर गैस सिलेंडर की कीमतें घटाने की घोषणा की है। घरेलू के बाद अब कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में भी 157 रुपए की कटौती कर दी गई है। यह नई कीमते आज यानी एक सितंबर से लागू हो गई है। इस बदलाव के बाद नई दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1522.50 रुपये हो गई है। आने वाले चुनाव को ध्यान में रखते हुए कयास लगाए जा रहे है कि जल्द ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी कटौती की जाएगी।
एक सितंबर को 157 रुपए की कटौती करने के बाद देश की राजधानी नई दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1522.50 रुपए हो गई है। इससे पहले बढ़ोतरी के साथ चार जुलाई को 1780 रुपए कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम पहुंच गए थे। वहीं, कोलकाता में आज से सिलेंडर 1802.50 रुपए की जगह अब 1636 रुपए में मिलेगा। मुंबई में पहले इसकी कीमत 1640.50 रुपए थी जो अब घटकर 1482 रुपए हो गई है। चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 157.5 रुपए कटौती की है। अब चेन्नई में 1852.50 रुपए की जगह 1695 रुपए चुकाने होंगे।