सस्ता हो गया LPG सिलिंडर, जानें आपके शहर में क्या है नया रेट

सस्ता हो गया LPG सिलिंडर, जानें आपके शहर में क्या है नया रेट

सरकारी तेल कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर के नए रेट जारी कर दिए हैं। 1 जून को कमर्शियल गैस सिलेंडर के भाव में कटौती की गई है। अब 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के लिए 83.50 रुपये कम भुगतान करना होगा। आज से नए रेट लागू भी हो चुके हैं। वहीं घरेलू एलपीजी सिलेंडर के भाव में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बता दें कि हर महीने की पहली तारीख को सरकार गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती है।

राजधानी दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के भाव 1773 रुपये हो चुके हैं। मुंबई में इसकी कीमत 1725 रुपये है। कोलकाता में 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर का 1875 रुपये हो चुका है। वहीं चेन्नई में एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत 1937 रुपये हो चुकी है।

पेट्रोलियम और आयल मार्केटिंग कंपनियां हर माह की पहली तारीख को गैस सिलेंडर के नई कीमतें तय करती हैं। आज 1 जून सुबह पेट्रोलियम कंपनियों ने एलपीजी के लेटेस्ट रेट अपडेट किए हैं। कमर्शियल सिलेंडर दिल्ली में 83.50 रुपए सस्ता हो गया है। अप्रैल और मई महीने की पहली तारीख को भी 19 किलो वाले कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर के दाम में कटौती की गई थी।

दिल्ली  1773 रुपए
चेन्नई  1937 रुपए
कोलकता  1875.50 रुपए
मुंबई  1725 रुपए

14 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Previous articleनेम थेरेपी के चमत्कार : नाम बदलने से बदल जाते हैं सितारे
Next articleWeather Alert: इन 6 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, 60 किमी रफ्तार से चलेगी हवाएं