रक्षाबंधन से ठीक पहले नरेंद्र मोदी सरकार ने देशवासियों को महंगाई पर बड़ी राहत दी। दरअसल, सरकार ने मंगलवार को LPG गैस सिलेंडरों पर 200 रुपये की सब्सिडी देने का ऐलान किया है। पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी मिल गई। इस छूट का फायदा 33 करोड़ से अधिक लोगों को मिलेगा।
बता दें कि सरकार की तरफ से जारी किए गए आदेश के बाद आज से घरेलू गैस सिलेंडर पर सब्सिडी मिलने की शुरुआत हो गई है। वहीं, अब उज्ज्वला योजना के तहत सिलेंडर लेने वालों को अब घरेलू सिलेंडर पर 400 रुपये कम देने पड़ेंगे। उज्ज्वला से जुड़े 9.6 करोड़ लाभार्थी परिवार को सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी पहले से दी जा रही है।
देश की राजधानी दिल्ली में अब 14.2 किलो के घरेलू LPG सिलेंडर 903 रुपये में बिक रहे हैं। मंगलवार तक इस तरह के सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये थी। कहने का मतलब है कि ग्राहकों को अब पहले के मुकाबले 200 रुपये सस्ती कीमत पर सिलेंडर मिलने लगे हैं। वहीं, कोलकाता में घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत 1129 रुपये थी, जो 200 रुपये की कटौती के बाद अब 929 रुपये पर आ गई है। मुंबई में इस सिलेंडर की कीमत 1102.50 रुपये थी, जो नई कटौती के बाद 902.50 रुपये पर आ गई है। इसी तरह, चेन्नई में घरेलू LPG सिलेंडर की नई कीमत 1118.50 रुपये से घटकर 918.50 रुपये पर है।